दुमका: जिले में बीती रात तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ है. इससे एक ओर भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को जहां राहत मिली है, वहीं वज्रपात से एक महिला की मौत भी हो गई. घटना बीती रात जामा थाना क्षेत्र के आसनसोल कुरुआ पंचायत के दलदली गांव में हुई. मृत महिला का नाम शोभा देवी बताया जा रहा है.
घर के बरामदे में सो रही थी महिला: दरअसल, जामा प्रखंड के आसनसोल कुरुआ पंचायत के दलदली गांव के पांचू राय की पत्नी लगभग 35 वर्षीय शोभा देवी घर के आंगन से सटे बरामदे में सो रही थी. तभी देर रात अचानक तेज बारिश होने लगी. बारिश के साथ वज्रपात भी हो रहा था. इसी वज्रपात की चपेट में शोभा देवी आ गई. घटना के बाद आनन फानन में घरवाले महिला को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
तेज बारिश से गर्मी से मिली राहत: एक ओर वज्रपात से शोभा देवी की दुखद मौत हो गई लेकिन दुमका में रविवार की शाम से अच्छी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. लोगों को उम्मीद है कि इस बारिश के पानी से जो पेयजल संकट गहराता जा रहा था, उसमें काफी हद तक सुधार आएगा. बता दें कि पूरे राज्य में भीषण गर्मी के कारण जलसंकट की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है. यही हाल दुमका का भी है. इस संकट से निकलने के लिए लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद हुई बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है. वहीं वज्रपात से लोगों को नुकसान जरूर हुआ है.