ETV Bharat / state

दुमका में महिला पर टूट पड़ी सैकड़ों मधुमक्खियां, इलाज के दौरान हुई मौत - दुमका न्यूज

दुमका में एक महिला की मौत मधुमक्खियों के काटने से हो गई. घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र की है. इस हादसे के बाद से लोग सहमे हुए हैं. Woman died due to bee sting

Woman died due to bee sting in Dumka
Woman died due to bee sting in Dumka
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2023, 1:07 PM IST

दुमकाः जिले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की है. महिला की मौत मधुमक्खियों के काटने की वजह से हो गई. महिला नाम जितिया देवी है और वो 55 साल की थी. वो घर की अकेली सदस्य थी, लकड़ी लेने बाहर गई थी, उसी वक्त यह हादसा हुआ. हादसे के बाद से लोगों में डर का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः दामाद ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर कर दी सास की हत्या, मामले में 6 के खिलाफ मामला दर्ज

मधुमक्खियों के हमले में महिला हुई घायलः बता दें कि शंकरपुर गांव निवासी मनोज पंडित ने बताया कि 55 वर्षीय जितिया देवी अपने घर में अकेली रहती थी. उसके पति परमेश्वर पंडित की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है. अपने परिवार में वह अकेली सदस्य थी. अकेले ही जीवन यापन करती थी. जितिया देवी लकड़ी लेने मैदान में गई थी. गांव के पास ही मैदान है. वहीं पर जितिया देवी पर मधुमक्खियों ने अचानक से हमला कर दिया. मधुमक्खियों के अचानक हुए हमले से वो संभल नहीं पाई और ना ही खुद के बचाव के लिए कुछ कर पाई.

इलाज के दौरान हुई मौतः सैकड़ों मधुमक्खियों के अचानक हुए हमले से जितिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन सैकड़ों मधुमक्खियों की डंक की वजह से उसकी हालत बहुत खराब हो गई थी. डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके, इलाज के दौरान ही जितिया देवी की मौत हो गई. जितिया देवी की दर्दनाक मौत से लोग काफी दुखी हैं. वहीं ग्रामीणों में मधुमक्खियों को लेकर भय भी व्याप्त है.

दुमकाः जिले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना जरमुंडी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की है. महिला की मौत मधुमक्खियों के काटने की वजह से हो गई. महिला नाम जितिया देवी है और वो 55 साल की थी. वो घर की अकेली सदस्य थी, लकड़ी लेने बाहर गई थी, उसी वक्त यह हादसा हुआ. हादसे के बाद से लोगों में डर का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः दामाद ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर कर दी सास की हत्या, मामले में 6 के खिलाफ मामला दर्ज

मधुमक्खियों के हमले में महिला हुई घायलः बता दें कि शंकरपुर गांव निवासी मनोज पंडित ने बताया कि 55 वर्षीय जितिया देवी अपने घर में अकेली रहती थी. उसके पति परमेश्वर पंडित की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है. अपने परिवार में वह अकेली सदस्य थी. अकेले ही जीवन यापन करती थी. जितिया देवी लकड़ी लेने मैदान में गई थी. गांव के पास ही मैदान है. वहीं पर जितिया देवी पर मधुमक्खियों ने अचानक से हमला कर दिया. मधुमक्खियों के अचानक हुए हमले से वो संभल नहीं पाई और ना ही खुद के बचाव के लिए कुछ कर पाई.

इलाज के दौरान हुई मौतः सैकड़ों मधुमक्खियों के अचानक हुए हमले से जितिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन सैकड़ों मधुमक्खियों की डंक की वजह से उसकी हालत बहुत खराब हो गई थी. डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके, इलाज के दौरान ही जितिया देवी की मौत हो गई. जितिया देवी की दर्दनाक मौत से लोग काफी दुखी हैं. वहीं ग्रामीणों में मधुमक्खियों को लेकर भय भी व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.