दुमका: जिला पुलिस लाइन मैदान में आज यानी शनिवार से दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रीमीयर लीग की शुरुआत की गई. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन संथाल परगना क्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने की.
डीआईजी सुदर्शन प्रसाद ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
इस मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर विजय कुमार, दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे. डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी 5 टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को खेला जायेगा. इस दौरान संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने मौजूद खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज: गंगा नदी में मिली दुर्लभ प्रजाति की मछली, वजन 140 किलो
डीआईजी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है, साथ ही अन्य खिलाड़ियों को इससे अनुभव प्राप्त होता है. खेलकूद से युवाओं को बेहतर भविष्य मिल सकता है. अगर युवा इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करें, मेहनत करें तो एक शानदार मुकाम हासिल कर सकते हैं.