दुमकाः जिला में मोबाइल नेटवर्क सुविधा देने वाली एक कंपनी के शोरूम में ग्राहक और दुकानदार आपस में भिड़ गए. दुकान के स्टाफ ने ग्राहक को जमकर पीटा (beaten customer by shopkeeper) है. इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है. सिम कार्ड की कीमत ज्यादा मांगने पर और इसका बिल मांगने पर ग्राहक से मारपीट हुई है. मारपीट का वीडियो वायरल (fighting video viral) हो रहा है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें- रांची में बच्चा चोरी के आरोप में तीन महिलाओं की पिटाई, बनाया बंधक, पुलिस के समझाने के बाद छोड़ा
दुमका नगर थाना क्षेत्र (city police station) के जिला स्कूल रोड में एक मोबाइल सिम कार्ड की दुकान की घटना है. मारपीट के मामले को लेकर बताया जा रहा है कि सिम की दुकान पर राघव शर्मा नामक एक ग्राहक ने सिम कार्ड की कीमत ज्यादा मांगने का विरोध किया. ग्राहक ने दुकानदार से यह कहा कि आप जो कीमत ले रहे हैं उसका बिल दीजिए. इसमें दुकानदार और वहां मौजूद स्टाफ भड़क गए और ग्राहक की जमकर पिटाई कर दी. सिम कार्ड शोरूम में चार लोगों द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
थाना में लिखित शिकायतः मारपीट की इस घटना के बाद पीड़ित राघव शर्मा नगर थाना पहुंचा और थाना प्रभारी को पूरी घटनाक्रम लिखित रूप से दी है. राघव ने पिटाई करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है. इसमें उन्होंने दुकानदार बबलू मोदी, डब्लू मोदी और शुभम मोदी को नामजद आरोपी बनाया है. साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी शिकायत की है.
दुकानदार और उसके तीन कर्मी गिरफ्तारः नगर थाना पुलिस ने इस युवक की पिटाई का वीडियो को देखा और लिखित शिकायत प्राप्त की. इसके बाद फौरन कार्रवाई करते हुए दुकानदार और उसके तीन कर्मियों को गिरफ्तार कर थाना ले आई है. इस मामले में अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.