दुमकाः जरमुंडी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बभनडीहा के विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य एवं ग्रामीणों ने दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को विद्यालय में योगदान देने(चार्ज) से रोक दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने उपायुक्त से आरोपी शिक्षक का स्थानांतरण दूसरी जगह करने की भी मांग की.
जरमुंडी प्रखंड के एक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक पर कुछ महीनों पूर्व उनकी पुत्री ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. इस मामले में आरोपी शिक्षक को पुलिस ने जेल भिजवा दिया था. इसके बाद आरोपी शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया था. बाद में शिक्षक ने जैसे-तैसे इस मामले में समझौता किया और जेल से छूटा. बाद में विभाग ने उसका निलंबन वापस ले लिया गया. इसके बाद उसे प्राथमिक विद्यालय बभनडीहा में स्थानांतरित कर दिया गया. इसके लिए शिक्षक को योगदान लेना था पर मामले की जानकारी पर ग्रामीणों ने विरोध कर दिया.
ये भी पढ़ें-देवघर और जामताड़ा से 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 21 एटीएम कार्ड, एक ई-पॉश मशीन बरामद
प्राथमिक विद्यालय बभनडीहा के प्रबंधन समिति सदस्यों और अभिभावकों का कहना है कि इस तरह के गंभीर आरोपी शिक्षक को विद्यालय में पदस्थापित किए जाने से विद्यालय में शैक्षिक वातावरण बिगड़ने का भय है. उन्हें अपने बच्चे-बच्चियों की चिंता भी सताएगी. ग्रमीणों ने दुमका उपायुक्त को आवेदन देकर गंभीर अपराध के आरोपी शिक्षक का स्थानांतरण अन्यत्र करने की गुहार लगाई है ताकि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके.