ETV Bharat / state

शिकारीपाड़ा में विकास उत्सव मना, 80 लाख के काम का शिलान्यास

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 4:20 AM IST

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर में विकास उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया.बाद में 80 लाख रुपये की 450 योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया.

Shikaripada of Dumka
शिकारीपाड़ा में विकास उत्सव मना

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर में विकास उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, जिला परिषद सदस्य जयेश बेसरा, अपर समाहर्ता (परियोजना निदेशक) राजेश कुमार राय ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. बाद में 80 लाख रुपये की 450 योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कब तक लोगों को मिलेगा रोजगार! खादी पार्क का सात साल से इंतजार

कार्यक्रम में विधायक नलिन सोरेन ने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा हेमंत सरकार लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम कर रही है. कहा कि, कोविड-19 की वजह से विकास कार्य रूके हुए थे, लेकिन अब इसकी गति तेज की जा रही है. सरकार की जन कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. हर योग्य लाभुक तक सरकार की योजना पहुंचेगी. उन्होंने कहा जिला प्रशासन सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है.

इस विकास उत्सव में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में सरकारी विभागों की ओर से स्टाल भी लगाए गए थे. यहां लोगों ने योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की. इस दौरान 80 लाख रुपये की 450 योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया. इसके अलावा विधायक तथा परियोजना निदेशक के हाथों वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए. 16 लाभुकों को पंप सेट आदि दिए गए.

सड़क के लिए मांगा आवेदन

प्रखंड मुख्यालय के नरकटिया क्षेत्र से आई हुई कुछ महिला दीदी ने जिला समाहर्ता के पास शिकायत दर्ज कराई कि आज तक हम लोगों को सरकार की कोई सहायता नहीं मिली है. नल से जल घरों तक न पहुंचने की भी कार्यक्रम में शिकायत आई. इस पर स्थानीय विधायक नलिन सोरेन विधायक ने कहा कि शिकारीपाड़ा विधानसभा के अंतर्गत नल से जल, हर घर पर नहीं पहुंचा है इसके लिए मैं दुखी हूं और मैं वादा करता हूं कि हर घर तक जल पहुंचाने का कार्य मैं जल्द से जल्द कराऊंगा. शिकारीपाड़ा विधानसभा के अंतर्गत जिस पंचायत के गांव में सरकारी सड़क नहीं पहुंची है, वहां के लोग आवेदन दे दें.

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय परिसर में विकास उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन, जिला परिषद सदस्य जयेश बेसरा, अपर समाहर्ता (परियोजना निदेशक) राजेश कुमार राय ने दीप जलाकर उद्घाटन किया. बाद में 80 लाख रुपये की 450 योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कब तक लोगों को मिलेगा रोजगार! खादी पार्क का सात साल से इंतजार

कार्यक्रम में विधायक नलिन सोरेन ने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा हेमंत सरकार लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम कर रही है. कहा कि, कोविड-19 की वजह से विकास कार्य रूके हुए थे, लेकिन अब इसकी गति तेज की जा रही है. सरकार की जन कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है. हर योग्य लाभुक तक सरकार की योजना पहुंचेगी. उन्होंने कहा जिला प्रशासन सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है.

इस विकास उत्सव में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में सरकारी विभागों की ओर से स्टाल भी लगाए गए थे. यहां लोगों ने योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की. इस दौरान 80 लाख रुपये की 450 योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया. इसके अलावा विधायक तथा परियोजना निदेशक के हाथों वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए. 16 लाभुकों को पंप सेट आदि दिए गए.

सड़क के लिए मांगा आवेदन

प्रखंड मुख्यालय के नरकटिया क्षेत्र से आई हुई कुछ महिला दीदी ने जिला समाहर्ता के पास शिकायत दर्ज कराई कि आज तक हम लोगों को सरकार की कोई सहायता नहीं मिली है. नल से जल घरों तक न पहुंचने की भी कार्यक्रम में शिकायत आई. इस पर स्थानीय विधायक नलिन सोरेन विधायक ने कहा कि शिकारीपाड़ा विधानसभा के अंतर्गत नल से जल, हर घर पर नहीं पहुंचा है इसके लिए मैं दुखी हूं और मैं वादा करता हूं कि हर घर तक जल पहुंचाने का कार्य मैं जल्द से जल्द कराऊंगा. शिकारीपाड़ा विधानसभा के अंतर्गत जिस पंचायत के गांव में सरकारी सड़क नहीं पहुंची है, वहां के लोग आवेदन दे दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.