दुमका: जिले के रानीश्वर और मसलियाथाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटना में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली है. जहां रानीश्वर थाना क्षेत्र में गंभीर बीमारी से तंग आकर एक युवक ने कुएं में कूदकर जान दे दी. वहीं दूसरी ओर मसलिया में एक युवक का पेड़ से झूलता शव बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक उसे जुए और शराब की लत थी, हालांकि मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पेड़ से झूलता युवक का शव बरामद
मसलिया थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी एक 21 वर्षीय युवक दीनू पुजहर का पेड़ से लटकता शव बरामद हुआ. ग्रामीणों के सूचना पर मसलिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. इस संबंध थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि लखनपुर के दीनू पुजहर कठलिया मध्य विद्यालय परिसर में लगे पेड़ पर गमछा के सहारे फांसी लगा ली. जानकारी के मुताबिक मृतक दीनू पुजहर अविवाहित था और उसे जुआ शराब की लत थी, हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है.
इसे भी पढ़ें-ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर
रानीश्वर प्रखंड में कुएं में कूदकर दी जान
रानीश्वर थाना क्षेत्र के जामजुड़ी गांव के एक युवक ने लंबे बीमारी से तंग आकर मंगलवार देर रात को कुंए में छलांग लगाकर आत्महत्या की. युवक का नाम सागर कापरी उम्र 30 वर्ष है. वह पिछले कई वर्षों से किडनी के गंभीर बीमारी से ग्रसित था. परिजनों ने अलग अलग राज्यों में कई डॉक्टर से इलाज कराया और बीमारी में कोई सुधार नहीं हो रहा था. बताया जाता है कि चलना फिरना भी काफी मुश्किल हो रहा था. पीड़ा सहन के बाहर होने पर वह अपने ही घर के कुएं तक पहुंचा ओर छलांग लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.