ETV Bharat / state

दुमका: अलग-अलग घटना में 2 व्यक्ति मौत, एक की हत्या, दूसरे ने की आत्महत्या

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 10:33 PM IST

दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से दो अलग-अलग मौत की घटना सामने आई है. पहली घटना थाना क्षेत्र के नांगलभंगा गांव की है, जहां दुलाल देहरी नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जबकि दूसरी घटना कौआमहल गांव की है, जहां महादेव मंडल नाम के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दुमका: अलग-अलग घटना में दो व्यक्ति मौत
Two people died in separate incident in Dumka

दुमका: जिले से दो अलग-अलग मौत की घटना सामने आई है. पहली घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नांगलभंगा गांव की है, जहां दुलाल देहरी नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जबकि दूसरी घटना कौआमहल गांव की है, जहां महादेव मंडल नाम के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

जानकारी के मुताबिक दुलाल देहरी कल्याणपुर गांव का रहने वाला था और सोमवार को ही घर से किसी काम के लिए निकला था. मामले में मृतक दुलाल की भतीजी रमणी रानी ने शिकारीपाड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है, जिसमें नांगलभंगा गांव की रहने वाली डेड़का रानी और उसके दामाद हीरालाल देहरी को आरोपी बनाया है. मामले में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन ने फोन पर बताया कि दुलाल देहरी नांगलभंगा में डेड़का रानी के घर गया था. दुलाल का डेड़का के साथ कोई रिश्तेदारी नहीं थी, बल्कि दुलाल ने उसके यहां अगुआ बनकर एक शादी सेट कराई थी. इसलिए दोनों में अच्छी पटती थी.

ये भी पढ़ें-अक्सर धोखा दे जाती है पुलिस वैन, लगाना पड़ता है धक्का

सिर पर वार करने से हुई मौत

पुलिस का कहना है कि डेड़का के यहां उसका दामाद बांसपहाड़ी गांव निवासी हीरालाल देहरी भी मौजुद था. रात में दोनों शराब पी रहे थे. इसी बीच नशे की हालत में दुलाल, हीरालाल और उसकी सास डेड़का से उलझ गया. इसी बीच मारपीट हुई और दोनों ने मिलकर दुलाल के सिर पर किसी भारी सामन से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.

फांसी लगाकर की आत्महत्या

दूसरी घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कौआमहल गांव की है, जहां महादेव मंडल नाम के 45 साल के एक व्यक्ति ने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी पंपा देवी ने बताया कि महादेव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, साथ ही उसे शराब की लत थी. उसने बताया कि शनिवार सुबह सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे. इसी बीच उसके पति ने फांसी लगाकर जान दे दी. बहरहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

दुमका: जिले से दो अलग-अलग मौत की घटना सामने आई है. पहली घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नांगलभंगा गांव की है, जहां दुलाल देहरी नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जबकि दूसरी घटना कौआमहल गांव की है, जहां महादेव मंडल नाम के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

जानकारी के मुताबिक दुलाल देहरी कल्याणपुर गांव का रहने वाला था और सोमवार को ही घर से किसी काम के लिए निकला था. मामले में मृतक दुलाल की भतीजी रमणी रानी ने शिकारीपाड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है, जिसमें नांगलभंगा गांव की रहने वाली डेड़का रानी और उसके दामाद हीरालाल देहरी को आरोपी बनाया है. मामले में शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन ने फोन पर बताया कि दुलाल देहरी नांगलभंगा में डेड़का रानी के घर गया था. दुलाल का डेड़का के साथ कोई रिश्तेदारी नहीं थी, बल्कि दुलाल ने उसके यहां अगुआ बनकर एक शादी सेट कराई थी. इसलिए दोनों में अच्छी पटती थी.

ये भी पढ़ें-अक्सर धोखा दे जाती है पुलिस वैन, लगाना पड़ता है धक्का

सिर पर वार करने से हुई मौत

पुलिस का कहना है कि डेड़का के यहां उसका दामाद बांसपहाड़ी गांव निवासी हीरालाल देहरी भी मौजुद था. रात में दोनों शराब पी रहे थे. इसी बीच नशे की हालत में दुलाल, हीरालाल और उसकी सास डेड़का से उलझ गया. इसी बीच मारपीट हुई और दोनों ने मिलकर दुलाल के सिर पर किसी भारी सामन से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.

फांसी लगाकर की आत्महत्या

दूसरी घटना शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कौआमहल गांव की है, जहां महादेव मंडल नाम के 45 साल के एक व्यक्ति ने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी पंपा देवी ने बताया कि महादेव की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, साथ ही उसे शराब की लत थी. उसने बताया कि शनिवार सुबह सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे. इसी बीच उसके पति ने फांसी लगाकर जान दे दी. बहरहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.