दुमकाः जिला पुलिस ने जरमुंडी थाना क्षेत्र के एटीएम के समीप संदिग्ध अवस्था में चक्कर काट रहे हैं दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनका नाम रवि मंडल और निरंजन मंडल है. जब इनकी तलाशी हुई तो इनके पास से कई मोबाइल, कई सिम कार्ड औऱ कई एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और 25 हजार रुपये बरामद किये गए.
एसपी अम्बर लकड़ा ने दी जानकारी
दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो साइबर अपराधी एटीएम के पास चक्कर काट रहे हैं. इसके आधार पर उन्हें धर-दबोचा. उनके पास से कई मोबाइल सेट बरामद हुआ है. उसकी जब जांच की गई तो उसमें कई ऐप थे. जब उस ऐप जांच की गई तो पता चला कि कई लोगों को इन दोनों ने ठगी का शिकार बनाया है. फिलहाल पुलिस गहनतापूर्वक वैसे लोगों की तलाश कर रही है जो ठगे गए हैं. उसके बाद उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.