दुमकाः जिले के मसानजोर थाना क्षेत्र के पारसिमला गांव में ठनका गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है. गांव के रहने वाले मोहित रजक और दीपक रजक दोनों बच्चे आम चुनने बगीचे में गए थे. इसी दौरान गरज के साथ बारिश शुरू हुई. बारिश के बीच वज्रपात हुआ, जिसमें दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःकालाबाजारी को लेकर दुमका उपायुक्त के तेवर तल्ख, कहा- आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और दोनों शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम होने के बाद दोनों बच्चे के परिजनों को शव सौंप दिया हैं. बता दें कि जिले में पिछले तीन-चार दिन से छिटपुट बारिश हो रही है और ओलावृष्टि के साथ ठनका भी गिर रहा है.