ETV Bharat / state

दुमका में हादसाः तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत

दुमका में हादसा से इलाके में मातम पसर गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी पंचायत के मोहलीपाड़ा में नहाने के दौरान दो बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है.

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 8:04 PM IST

two-children-died-due-to-drowning-in-pond-in-dumka
दुमका

दुमकाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी पंचायत के मोहलीपाड़ा में नहाने के दौरान हादसा हुआ है. जिसमें दो बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है. दोनों के नाम मनीष मिर्धा और अनुप्रिया है. दोनों की उम्र लगभग सात से आठ वर्ष है. घटना को लेकर इलाके मातम है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मोहलीपाड़ा के ये दोनों बच्चे देर शाम एक तालाब में स्नान करने गए थे, जहां तालाब में नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में डूबने लगे. आसपास के बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों और परिजनों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को तालाब से निकाला और तुरंत फूलो झानो मेडिकल अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन अपना होश खो बैठे. इस बदहवासी में परिजनों दोनों शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही बच्चों का शव लेकर अपने गांव आ गए. यहां बता दें कि एक सप्ताह के अंदर बच्चों के डूबने की यह दूसरी घटना है. छह दिन पूर्व भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव में तालाब में खेलते हुए दो बच्चे की मौत हो गई थी.

दुमकाः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखीकुंडी पंचायत के मोहलीपाड़ा में नहाने के दौरान हादसा हुआ है. जिसमें दो बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है. दोनों के नाम मनीष मिर्धा और अनुप्रिया है. दोनों की उम्र लगभग सात से आठ वर्ष है. घटना को लेकर इलाके मातम है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मोहलीपाड़ा के ये दोनों बच्चे देर शाम एक तालाब में स्नान करने गए थे, जहां तालाब में नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में डूबने लगे. आसपास के बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों और परिजनों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को तालाब से निकाला और तुरंत फूलो झानो मेडिकल अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजन अपना होश खो बैठे. इस बदहवासी में परिजनों दोनों शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही बच्चों का शव लेकर अपने गांव आ गए. यहां बता दें कि एक सप्ताह के अंदर बच्चों के डूबने की यह दूसरी घटना है. छह दिन पूर्व भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव में तालाब में खेलते हुए दो बच्चे की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.