ETV Bharat / state

बीच सड़क पर धू धूकर जलने लगा ट्रक, लाखों का माल जलकर हुआ राख - dumka bhagalpur road

दुमका के दुधानी चौक पर एक ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर राख हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि बिजली की तार की चपेट में आने से यह घटना घटी है.

truck caught fire in dumka
truck caught fire in dumka
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 7:49 AM IST

देखें वीडियो

दुमका: बीती देर रात दुमका-भागलपुर मार्ग के दुधानी चौक पर एक पुआल लदे ट्रक में आग लग गई. देखते-देखते पूरा ट्रक और उसमें लोड पुआल धू-धूकर जल उठा. आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गये पर आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि कोई नजदीक जाकर आग बुझाने की कोशिश भी नहीं कर सका.

यह भी पढ़ें: Dumka Bus Fire: खड़ी बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

आवागमन हुआ ठप: आग लगने की यह घटना इतनी विकराल थी कि लगभग दो घंटे तक सड़क पर आवागमन ठप हो रहा. आग की चपेट में आने के डर से गुजरने वाले लोगों ने अपनी गाड़ी साइड में खड़ी कर दी. वहीं आग की ऊंची लपटों ने बिजली की तार को भी अपने चपेट में ले लिया, जिससे एहतिहात के तौर पर दुधानी क्षेत्र की बिजली काट दी गई.

बिजली की तार की चपेट में आने से हुआ हादसा: ट्रक में आग लगा देख लोगों ने फायर स्टेशन को खबर की. जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची पर तब तक ट्रक और उस पर लोड सारा पुआल जलकर राख हो चुका था. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का अनुमान है कि ट्रक में पुआल काफी ऊंचाई तक लोड किया गया था. वही पुआल बिजली की तार की चपेट में आ गया होगा, जिससे यह घटना घटी.

शुक्रवार को भी एक बस में लग गई थी आग: बता दें कि दुमका में 12 घंटे के अंतराल में आग लगने की यह दूसरी घटना घटी. शुक्रवार को दोपहर बाद स्थानीय बस पड़ाव में खड़ी एक बस में भी आग लग गई थी, जिसमें बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. उसमें भी आग लगने के कारणों की अभी जांच ही हो रही है.

देखें वीडियो

दुमका: बीती देर रात दुमका-भागलपुर मार्ग के दुधानी चौक पर एक पुआल लदे ट्रक में आग लग गई. देखते-देखते पूरा ट्रक और उसमें लोड पुआल धू-धूकर जल उठा. आसपास के सैकड़ों लोग जमा हो गये पर आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि कोई नजदीक जाकर आग बुझाने की कोशिश भी नहीं कर सका.

यह भी पढ़ें: Dumka Bus Fire: खड़ी बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

आवागमन हुआ ठप: आग लगने की यह घटना इतनी विकराल थी कि लगभग दो घंटे तक सड़क पर आवागमन ठप हो रहा. आग की चपेट में आने के डर से गुजरने वाले लोगों ने अपनी गाड़ी साइड में खड़ी कर दी. वहीं आग की ऊंची लपटों ने बिजली की तार को भी अपने चपेट में ले लिया, जिससे एहतिहात के तौर पर दुधानी क्षेत्र की बिजली काट दी गई.

बिजली की तार की चपेट में आने से हुआ हादसा: ट्रक में आग लगा देख लोगों ने फायर स्टेशन को खबर की. जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची पर तब तक ट्रक और उस पर लोड सारा पुआल जलकर राख हो चुका था. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. लेकिन मौके पर मौजूद लोगों का अनुमान है कि ट्रक में पुआल काफी ऊंचाई तक लोड किया गया था. वही पुआल बिजली की तार की चपेट में आ गया होगा, जिससे यह घटना घटी.

शुक्रवार को भी एक बस में लग गई थी आग: बता दें कि दुमका में 12 घंटे के अंतराल में आग लगने की यह दूसरी घटना घटी. शुक्रवार को दोपहर बाद स्थानीय बस पड़ाव में खड़ी एक बस में भी आग लग गई थी, जिसमें बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. उसमें भी आग लगने के कारणों की अभी जांच ही हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.