ETV Bharat / state

श्रावणी मेला में सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी - jharkhand news

दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक. जिसमें श्रावणी मेला में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए एसपी ने सख्त निर्देश दिए.

Tight security arrangements in Shravani fair in dumka
Tight security arrangements in Shravani fair in dumka
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 1:59 PM IST

दुमकाः बासुकीनाथ मंदिर सभागार में पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ श्रावणी मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पदाधिकारी पुख्ता इंतजाम करें.

विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला आरंभ होने में कुछ ही समय बाकी रह गया है. श्रावणी मेले के दौरान बासुकीनाथ धाम में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं को सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भरपूर तैयारी की जा रही है. श्रावणी मेला के मद्देनजर दुमका एसपी अंबर लकड़ा और एसडीओ महेश्वर महतो ने बासुकीनाथ धाम स्थित मंदिर सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की.

जानकारी देते एसपी

एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि 2 वर्षों के अंतराल के बाद लगने वाले श्रावणी मेले के दौरान बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने की संभावना है. जिसके मद्देनजर फोर्स की तैनाती भी अधिक संख्या में की जाएगी. संपूर्ण मेला क्षेत्र में 12 ओपी का सृजन किया गया है. जिसमें अलग-अलग बटालियन के साथ-साथ पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है. जितने भी फोर्स बाहर से आ रहे हैं उनको कहां-कहां तैनात करना है उसकी अंतिम रूपरेखा तैयार की जा रही है. श्रद्धालुओं के प्रवेश के सभी रूट लाइनों में पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जा रही है ताकि बाबा बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु सुगमता पूर्वक भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाए.

उन्होने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि बाहर से आए और फोर्स की तैनाती सही जगह पर करें ताकि बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. सभी एंट्री पॉइंट के साथ साथ रूट लाइन में भी फोर्स की तैनाती करें. मंदिर परिसर में जहां जहां व्यक्ति अधिक होते हैं वहां अधिक मात्रा में फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है.

दुमकाः बासुकीनाथ मंदिर सभागार में पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ श्रावणी मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पदाधिकारी पुख्ता इंतजाम करें.

विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला आरंभ होने में कुछ ही समय बाकी रह गया है. श्रावणी मेले के दौरान बासुकीनाथ धाम में देश विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं को सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भरपूर तैयारी की जा रही है. श्रावणी मेला के मद्देनजर दुमका एसपी अंबर लकड़ा और एसडीओ महेश्वर महतो ने बासुकीनाथ धाम स्थित मंदिर सभागार में पुलिस अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की.

जानकारी देते एसपी

एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि 2 वर्षों के अंतराल के बाद लगने वाले श्रावणी मेले के दौरान बासुकीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ होने की संभावना है. जिसके मद्देनजर फोर्स की तैनाती भी अधिक संख्या में की जाएगी. संपूर्ण मेला क्षेत्र में 12 ओपी का सृजन किया गया है. जिसमें अलग-अलग बटालियन के साथ-साथ पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की जा रही है. जितने भी फोर्स बाहर से आ रहे हैं उनको कहां-कहां तैनात करना है उसकी अंतिम रूपरेखा तैयार की जा रही है. श्रद्धालुओं के प्रवेश के सभी रूट लाइनों में पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जा रही है ताकि बाबा बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु सुगमता पूर्वक भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जाए.

उन्होने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि बाहर से आए और फोर्स की तैनाती सही जगह पर करें ताकि बाहर से आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. सभी एंट्री पॉइंट के साथ साथ रूट लाइन में भी फोर्स की तैनाती करें. मंदिर परिसर में जहां जहां व्यक्ति अधिक होते हैं वहां अधिक मात्रा में फोर्स और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है.

Last Updated : Jul 5, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.