ETV Bharat / state

डॉक्टर से रंगदारी मांगने पर तीन युवक गिरफ्तार, कहा- पैसों की लालच में उठाया गलत कदम - Dumka News

दुमका में डॉक्टर से रंगदारी (Extortion from doctor in Dumka) मांगने पर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों युवकों ने पूछताछ के दौरान रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की है.

Youths Arrested for Demanding Extortion
Youths Arrested for Demanding Extortion
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 3:53 PM IST

दुमका: जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर से 10 लाख की रंगदारी (Extortion from doctor in Dumka) मांगने वाले तीन युवक को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों ने अपना जुर्म भी कुबूल किया है. दरअसल, दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढोढिया गांव में रहने वाले चिकित्सक डॉ मनोज कुमार भंडारी गांव में ही दवा दुकान भी चलाते हैं, उनसे बीते 30 सितंबर को अज्ञात अपराधियों ने फोन पर धमकी देकर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है (Youths Arrested for Demanding Extortion).

इसे भी पढ़ें: रांची पुलिस ने दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले को किया गिरफ्तार, पीएलएफआई से जुड़ा है मास्टरमाइंड

डॉक्टर के अगल-बगल गांव के युवकों ने मांगी थी रंगदारी: जब डॉक्टर ने मुफस्सिल थाना में 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने की सूचना दी तो दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम का गठन किया. मोबाइल नंबर और अन्य जांच में सारे मामले का उद्भेदन हुआ. गिरफ्तार तीनों युवक डॉक्टर के गांव के अगल-बगल के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार युवकों के नाम विनोद कुमार उर्फ बॉडी, मिथुन कुमार मिर्धा और अजय पाल हैं. इन तीनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि 'पैसे की लालच में हमने इस घटना को अंजाम दिया.' जिस मोबाइल से धमकी मांगी गई थी, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है.

देखें पूरी खबर
क्या कहते हैं दुमका एसडीपीओ: रंगदारी मांगने और तीन युवकों को गिरफ्तार करने के मामले में दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि जैसे मामला दर्ज हुआ एक विशेष जांच टीम बनी और फिर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों का पहले से कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. आसानी से पैसे कमाने के चक्कर में इन्होंने रंगदारी मांगी थी.

दुमका: जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर से 10 लाख की रंगदारी (Extortion from doctor in Dumka) मांगने वाले तीन युवक को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों ने अपना जुर्म भी कुबूल किया है. दरअसल, दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढोढिया गांव में रहने वाले चिकित्सक डॉ मनोज कुमार भंडारी गांव में ही दवा दुकान भी चलाते हैं, उनसे बीते 30 सितंबर को अज्ञात अपराधियों ने फोन पर धमकी देकर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इस मामले में पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है (Youths Arrested for Demanding Extortion).

इसे भी पढ़ें: रांची पुलिस ने दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाले को किया गिरफ्तार, पीएलएफआई से जुड़ा है मास्टरमाइंड

डॉक्टर के अगल-बगल गांव के युवकों ने मांगी थी रंगदारी: जब डॉक्टर ने मुफस्सिल थाना में 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने की सूचना दी तो दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम का गठन किया. मोबाइल नंबर और अन्य जांच में सारे मामले का उद्भेदन हुआ. गिरफ्तार तीनों युवक डॉक्टर के गांव के अगल-बगल के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार युवकों के नाम विनोद कुमार उर्फ बॉडी, मिथुन कुमार मिर्धा और अजय पाल हैं. इन तीनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि 'पैसे की लालच में हमने इस घटना को अंजाम दिया.' जिस मोबाइल से धमकी मांगी गई थी, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है.

देखें पूरी खबर
क्या कहते हैं दुमका एसडीपीओ: रंगदारी मांगने और तीन युवकों को गिरफ्तार करने के मामले में दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि जैसे मामला दर्ज हुआ एक विशेष जांच टीम बनी और फिर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इन तीनों का पहले से कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. आसानी से पैसे कमाने के चक्कर में इन्होंने रंगदारी मांगी थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.