दुमकाः जिला में दुःखद घटना सामने आई है. झोपड़ी में आग लगने से तीन माह की बच्ची की झुलसने से मौत हो गयी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि घर में चूल्हा जल रहा था, जिसकी चिंगारी से झोपड़ी में आग (fire in hut in Dumka) पकड़ ली और बिछावन पर सो रही बच्ची इसकी चपेट में आ गयी. मामले को लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें- रांची में गोदाम में लगी आग, आसपास के घरों में भरा धुआं
मां गई थी कपड़े धोने-पिता काम पर गए थे बाहरः जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पलासी गांव के पास शिखरडंगाल टोला के एक झोपड़ी में आग लगने से तीन माह की नन्हीं बच्ची की झुलसने से मौत हो गई. दरअसल, बच्ची के पिता उमेश लाल महतो काम के लिए घर से बाहर गए थे. वहीं बच्ची की मां मां हीरा मोती सोरेन कपड़े धोने के लिए घर के नजदीक एक चापाकल पर गई हुई थी. घर में चूल्हा जल रहा था और किसी तरह उसमें चिंगारी भड़क उठी और देखते ही देखते आग की लपटें पूरी झोपड़ी में फैल गयी. इस आग ने बिछावन पर सो रही तीन महीने की नन्ही बच्ची भी अपनी चपेट में ले लिया, आग में झुलसने से उस बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिसः बहरहाल घटना की जानकारी पाकर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मामले को लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस बच्ची की इस तरह से मौत हो जाने पर पूरा गांव और आसपास का माहौल गमगीन हो गया है. दीपावली के दिन हुए इस हादसे के बाद सभी लोग दुखी हैं.