दुमका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में मीठी क्रांति लाने की योजना बनाई है. पीएम यह भी चाहते हैं कि किसानों की आय को दोगुनी किया जाए. इसके मद्देनजर दुमका में मधु उत्पादन का प्रशिक्षण किसानों को दिया जा रहा है.
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने दी जानकारी
जिले के कृषि विज्ञान साइंटिस्ट डॉ संजय कुमार ने जानकारी दी कि क्षमता योजना के तहत दुमका के चार आदिवासी बहुल गांव को चिंहित किया गया है. इसमें पायलट प्रोजेक्ट के तहत दो गांव के 25-25 किसानों को मधु उत्पादन के तौर तरीके सिखाए जा रहे हैं. सरकार द्वारा सभी किसानों को 8-8 बॉक्स नि:शुल्क दिए गए हैं. प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान जब इसका उत्पादन करेंगे, तो लगभग 50 हजार रुपये प्रति वर्ष आमदनी प्राप्त होगी.
क्या कहते हैं प्रशिक्षक
रांची से आए मधु उत्पादन के प्रशिक्षक जन्मजेय गिरी ने बताया कि परंपरागत कृषि करने वाले किसानों को अपनी खेती करने के बाद जो समय मिलता है, उसका सदुपयोग करते हुए वो मधु उत्पादन कर सकते हैं. इसका प्रशिक्षण काफी सरल है. किसान 1 सप्ताह के अंदर ही इस विद्या में निपुण हो सकते हैं.
किसानों में है उत्सुकता
मधु उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे किसान लगन के साथ पूरी प्रक्रिया सीखने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस प्रकिया से रोजगार के जरिए वो अपनी आय बढ़ा सकते हैं.
बहरहाल, किसानों को प्रशिक्षण देकर न सिर्फ मधु उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है बल्कि उनकी आय को भी दोगुनी करने की कोशिश की जा रही है. उम्मीद की जानी चाहिए की सरकार के इस सार्थक पहल के बेहतर परिणाम सामने आएंगे.