दुमकाः एसपी वाईएस रमेश ने रामगढ़ थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन को निलंबित कर दिया है. थाना प्रभारी पर पुलिस द्वारा जब्त वाहन को निजी काम के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को निलंबित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रामगढ़ थाना में कुछ महीने पहले मवेशी लदा एक हाइवा जब्त किया गया था. तब से हाइवा थाने में था. 3-4 दिन पहले थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन ने उस जब्त हाईवा में बालू लोड कर एक चौकीदार के साथ साहेबगंज भेजा. बताया जा रहा है कि साहेबगंज में थाना प्रभारी का घर है. चौकीदार उस बालू को अनलोड कर वापस लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में कुछ लोगों ने हाइवा रुकवा लिया. ये लोग चौकीदार को उतार कर हाइवा लेकर चले गए, फिर इस मामले को दबाने की कोशिश की गई.
ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 जुलाई से इन ट्रेनों के समय में हुए हैं बदलाव
इस संबंध में दुमका एसपी वाई एस रमेश ने बताया कि मामला गंभीर है इसलिए तत्काल थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. इसकी गहन जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.