दुमका: जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर तैयारियों में जुी है. इसके लिए सभी स्तर पर तैयारी की जा रही है. झारखंड विधानसभा चुनाव को बेहतर ढंग से संपन्न कराने और फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार को एसपी वाई एस रमेश ने जिले के सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की.
दुमका जिले में विधानसभा चुनाव अंतिम चरण में होना है. जिसके लिए जिला पुलिस निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र में सघन रूप से वाहन जांच अभियान चला रही है, जबकि एसएसटी भी अलग से अभियान चला रही है. आनेवाले समय में चुनाव को लेकर अतिरिक्त बलों की तैनाती की जानी है. दुमका एसपी वाई एस रमेश ने बैठक के दौरान बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों का आना शुरू हो गया है. इन सुरक्षाकर्मियों को कहां-कहां प्रतिनियुक्त किया जायेगा, इसकी रूपरेखा तैयार की गई है.
ये भी पढ़ें- BJP के नाराज विधायक फूलचंद मंडल ने थामा JMM का दामन, शिबू सोरेन के समक्ष ग्रहण की पार्टी की सदस्यता
दुमका एसपी ने बताया कि जिला प्रशासन की योजना है कि हर मतदान केंद्र पर फोर्स की तैनाती हो, जिससे सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रहे. इसके लिए जिले में पहले से ही तैयारी कर ली गई है और सुरक्षाबलों की तैनाती भी शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनात करेगी. एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को सिक्योरिटी देने पर पुलिस विचार-विमर्श कर रही है. इसके साथ ही साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में किस तरह सर्च ऑपरेशन और अन्य कार्रवाई की जाए इसपर भी गहन मंथन किया जा रहा है.