दुमकाः जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. एक महिला आग से झुलस गई थी, जिसका इलाज सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में चल रहा था. इसी दौरान महिला का पुत्र अस्पताल पहुंचा और शराब के लिए पैसे मांगने लगा. जब मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो बेटा मां को बेड से गिराकर पीटने लगा. मारपीट की घटना को देखते ही अस्पताल में कार्यरत कर्मी दौड़े, लेकिन थोड़ी देर में ही मां की मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः दुमका में बाप-बेटे को उतारा मौत के घाट, जमीन को लेकर 25 सालों से था विवाद
दुमका मुफस्सिल थाना (Dumka Mufassil Police Station) क्षेत्र के कुसुमडीह गांव के रहने वाली चिलिया देवी 12 अगस्त को खाना बनाने के दौरान आग की चपेट में आकर झुलस गई थी. जिसके बाद परिजनों ने उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के बाद चिलिया देवी धीरे धीरे ठीक हो रही थी. गुरुवार को इलाजरत चिलिया देवी से मिलने उसका बेटा पप्पू मंडल अस्पताल पहुंचा और थोड़ी देर मां से बात की और फिर शराब के लिए रुपये मांगने लगा. रुपये देने से मां ने इंकार किया तो बेटा मां के साथ मारपीट करने लगा. शोरगुल सुनते ही अस्पतालकर्मी और अन्य बचाव में दौड़े तो पप्पू भाग निकला. अस्पतालकर्मियों ने चिलिया देवी को बेड पर लिटाया. लेकिन थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने बताया कि तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा. परिजन पिंकी ने बताया कि पप्पू शराब का आदी है और अक्सर अपनी मां से लड़ते झगड़ते रहता है.