दुमका: जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के अलबेला गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
दुमका के काठीकुंड थाना के अलबेला गांव में 27 वर्षीय मो. शमीम हर वक्त नशे में रहता था. परिवार के लोग जब उसे समझाने का प्रयास करते तो वह उनपर बिगड़ जाता था. उसकी मां हस्तीना बीबी उसे नशे की लत से सुधारना चाहती थी. इसे लेकर शनिवार को उसे झाड़ फूंक कराने के लिए बगल के गांव आमझारी में रहने वाले ओझा के पास ले जा रही थी.
पत्थर से कुचल की हत्या
दोनों स्कूटी से ओझा के पास जा रहे थे. स्कूटी आरोपी शमीम चला रहा था, लेकिन बीच रास्ते में अचानक शमीम ने स्कूटी वापस मोड़ लिया. मां ने जब इसका विरोध किया तो उसने पहले अपनी मां को स्कूटी से गिरा दिया, जिससे वह चोट से कराहने लगी. इससे गुस्साए बेटे ने पत्थर से कुचल कर उसे मार डाला.
ये भी पढ़ें-दुमकाः ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का बुरा है हाल, सरकार नहीं दे रही ध्यान
ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
हमला करते देख वहां मैदान में खेल रहे बच्चे शोर मचाने लगे. इसके बाद गांव के लोग वहां पहुंचे तो वह लोगों को देख भागने लगा. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.