ETV Bharat / state

पूरी हुई एसकेएमयू के आदिवासी शिक्षक और विद्यार्थियों की मांग, राजभवन की सहमति के बाद दो दिन बढ़ाई गई सोहराय पर्व की छुट्टी - दुमका की एसकेएमयू

Sohrai festival holiday. दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी में सोहराय की छुट्टी दो दिन बढ़ा दी गई है. पहले केवल 14 जनवरी को छुट्टी दी गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 12 और 13 जनवरी को भी छुट्टी दे गई है. राजभवन की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया है.

Sohrai festival holiday extended by two days in SKMU
Sohrai festival holiday extended by two days in SKMU
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 12, 2024, 10:42 AM IST

दुमकाः सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने राजभवन रांची से सहमति प्राप्त कर 12 और 13 जनवरी को सोहराय की छुट्टी घोषित कर दी है. अब यूनिवर्सिटी 16 जनवरी को खुलेगी, 15 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी है.

सोहराय पर्व पर छुट्टी की मांग को लेकर हुआ था आंदोलनः सोहराय पर्व पर 5 दिनों की छुट्टी की मांग को लेकर एसकेएमयू के ट्राइबल टीचर्स और स्टूडेंट्स ने गुरुवार को आंदोलन किया था और विश्वविद्यालय के गेट को बंद कर पठन-पाठन और कामकाज ठप कर दिया था. यह आंदोलन विश्वविद्यालय से लेकर सभी महाविद्यालय तक पहुंचा था और कहीं भी पढ़ाई नहीं हुई थी. ट्राइबल टीचर्स और स्टूडेंट का कहना था कि पिछले कई वर्षों से सोहराय मनाने के लिए हमें 05 दिनों का अवकाश मिलता रहा है, लेकिन इस बार राजभवन ने अवकाश का जो कैलेंडर भेजा है, उसमें सिर्फ एक दिन 14 जनवरी को सोहराय की छुट्टी दी गई है, जो रविवार पड़ता है. ऐसे में देखा जाए तो छुट्टी दी ही नहीं गई. उनका कहना था कि यह आदिवासियों की संस्कृति की अनदेखी है, उसकी अवहेलना है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

कुलपति ने राजभवन को दी मामले की जानकारीः आदिवासी शिक्षक और छात्र-छात्राओं के इस आंदोलन को देखते हुए एसकेएम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने राजभवन को सारी स्थिति से अवगत कराया. कुलपति ने बताया कि सोहराय के लिए दो दिनों का अवकाश 12 और 13 जनवरी की सहमति राजभवन से मिल गई है. 15 जनवरी को पहले से मकर संक्रांति का अवकाश घोषित है. अब 16 को विश्वविद्यालय खुलेगा.

दुमकाः सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने राजभवन रांची से सहमति प्राप्त कर 12 और 13 जनवरी को सोहराय की छुट्टी घोषित कर दी है. अब यूनिवर्सिटी 16 जनवरी को खुलेगी, 15 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी है.

सोहराय पर्व पर छुट्टी की मांग को लेकर हुआ था आंदोलनः सोहराय पर्व पर 5 दिनों की छुट्टी की मांग को लेकर एसकेएमयू के ट्राइबल टीचर्स और स्टूडेंट्स ने गुरुवार को आंदोलन किया था और विश्वविद्यालय के गेट को बंद कर पठन-पाठन और कामकाज ठप कर दिया था. यह आंदोलन विश्वविद्यालय से लेकर सभी महाविद्यालय तक पहुंचा था और कहीं भी पढ़ाई नहीं हुई थी. ट्राइबल टीचर्स और स्टूडेंट का कहना था कि पिछले कई वर्षों से सोहराय मनाने के लिए हमें 05 दिनों का अवकाश मिलता रहा है, लेकिन इस बार राजभवन ने अवकाश का जो कैलेंडर भेजा है, उसमें सिर्फ एक दिन 14 जनवरी को सोहराय की छुट्टी दी गई है, जो रविवार पड़ता है. ऐसे में देखा जाए तो छुट्टी दी ही नहीं गई. उनका कहना था कि यह आदिवासियों की संस्कृति की अनदेखी है, उसकी अवहेलना है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

कुलपति ने राजभवन को दी मामले की जानकारीः आदिवासी शिक्षक और छात्र-छात्राओं के इस आंदोलन को देखते हुए एसकेएम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने राजभवन को सारी स्थिति से अवगत कराया. कुलपति ने बताया कि सोहराय के लिए दो दिनों का अवकाश 12 और 13 जनवरी की सहमति राजभवन से मिल गई है. 15 जनवरी को पहले से मकर संक्रांति का अवकाश घोषित है. अब 16 को विश्वविद्यालय खुलेगा.

ये भी पढ़ेंः

एसकेएमयू के मेन गेट पर शिक्षक और विद्यार्थियों का धरना, सोहराय पर्व पर पांच दिनों की छुट्टी की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.