ETV Bharat / state

हड़िया पीने से एक परिवार के नौ लोगों की तबीयत बिगड़ी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - दुमका न्यूज

दुमका के जरमुंडी धमनचिपा गांव में जहरीला हड़िया पीने से  नौ लोगों की हालत बिगड़ गई. सभी को दुमका के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हड़िया पीने से एक परिवार के नौ लोगों की तबीयत बिगड़ी
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 12:00 AM IST

दुमका: जरमुंडी के धमनचिपा गांव में जहरीला हड़िया पीने से एक ही परिवार के नौ लोगों की हालत बिगड़ गई. सभी को दुमका के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, चिकित्सकों ने बताया कि सबों की स्थिति गंभीर है.

हड़िया पीने से एक परिवार के नौ लोगों की तबीयत बिगड़ी

जरमुंडी थाना के धमनचिपा गांव के नेता हेंब्रम के घर में कुछ मेहमान आए हुए थे. इसी वजह से उनकी की पुत्रवधू अनीता मरांडी ने घर में हड़िया बनाकर रखा था. शाम को अनीता ने अपने घरवालों और मेहमानों को हड़िया पीने को दीया और पीने के थोड़ी देर बाद सभी को उल्टी होने लगी. वहीं, आनन-फानन में सभी को जरमुंडी के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए सभी को दुमका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

क्या कहते हैं लोग
हड़िया बनाने वाली अनीता मरांडी ने बताया कि उसने ही घर में पीने के लिए हड़िया बनाया था, लेकिन ये सब कैसे हुआ मालूम नहीं. जबकि उसी गांव की अहिल्या देवी ने बताया कि शराब में कोई जहरीला पदार्थ या छिपकली वगैरह गिरने की वजह से ही ऐसी स्थिति हुई.

दुमका: जरमुंडी के धमनचिपा गांव में जहरीला हड़िया पीने से एक ही परिवार के नौ लोगों की हालत बिगड़ गई. सभी को दुमका के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, चिकित्सकों ने बताया कि सबों की स्थिति गंभीर है.

हड़िया पीने से एक परिवार के नौ लोगों की तबीयत बिगड़ी

जरमुंडी थाना के धमनचिपा गांव के नेता हेंब्रम के घर में कुछ मेहमान आए हुए थे. इसी वजह से उनकी की पुत्रवधू अनीता मरांडी ने घर में हड़िया बनाकर रखा था. शाम को अनीता ने अपने घरवालों और मेहमानों को हड़िया पीने को दीया और पीने के थोड़ी देर बाद सभी को उल्टी होने लगी. वहीं, आनन-फानन में सभी को जरमुंडी के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए सभी को दुमका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

क्या कहते हैं लोग
हड़िया बनाने वाली अनीता मरांडी ने बताया कि उसने ही घर में पीने के लिए हड़िया बनाया था, लेकिन ये सब कैसे हुआ मालूम नहीं. जबकि उसी गांव की अहिल्या देवी ने बताया कि शराब में कोई जहरीला पदार्थ या छिपकली वगैरह गिरने की वजह से ही ऐसी स्थिति हुई.

Intro:दुमका - जिले के जरमुंडी थाना धमनचिपा गांव में जहरीला हड़िया ( देशी शराब) पीने से एक ही परिवार के नौ लोगों की हालत बिगड़ गई है । सभी को दुमका के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । चिकित्सक के अनुसार सबों की स्थिति सीरियस है ।


Body:नेता हेम्ब्रम के घर में बनी थी शराब
--------------------------------------------
जरमुंडी थाना के धमनचिपा गांव के नेता हेंब्रम के घर में कुछ मेहमान आए हुए थे तो नेता हेंब्रम की पुत्रवधू अनिता मरांडी ने घर में हड़िया (देशी शराब ) बनाकर रखा था । आज शाम अनिता ने अपने घरवालों और मेहमानों को शराब पीने को दी । शराब पीने के बाद सबो को उल्टी होने लगा । आनन - फानन में सभी को जरमुंडी के स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया । स्थिति गंभीर देखते हुए सभी को दुमका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

क्या कहते हैं लोग
----------------------------
शराब बनाने वाली अनिता मरांडी ने बताया कि उसने ही घर में पीने के लिए शराब बनाया था लेकिन कैसे क्या हुआ उसे नहीं मालूम । वहीं उसी गांव की अहिल्या देवी ने बताया कि शराब में कोई जहरीला पदार्थ या छिपकली वगैरह गिर गया था इस वजह से ही यह स्थिति हुई ।
बाईट - अनिता मराण्डी , शराब बनाने वाली
बाईट - अहिल्या देवी , ग्रामीण


Conclusion:क्या कहते हैं डॉक्टर
------------------
सदर अस्पताल में इन लोगों का इलाज कर रहे डॉ देवाशीष रक्षित ने बताया कि हड़िया पीने से यह स्थिति हुई है । सभी की हालत सीरियस है । इलाज के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।

बाईट - डॉ देवाशीष रक्षित , चिकित्सक, सदर अस्पताल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.