दुमका: उपायुक्त राजेश्वरी बी की सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि मजदूर को लेकर दूसरी स्पेशल ट्रेन 16 जून को शाम 7 बजे लेह लद्दाख और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में ले जाने के लिए रवाना होगी. मंगलवार को जाने वाली ट्रेन में दुमका जिले से लगभग 1 हजार श्रमिक होंगे. उपायुक्त ने सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें:औद्योगिक कामगार कांग्रेस कमेटी का गठन, मजदूरों को उनका हक दिलाएगी कमेटी
उपायुक्त ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रमिकों के खाने-पीने की व्यवस्था दी जाए. ट्रेन में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसकी पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए. रेलवे स्टेशन पर मेडिकल और सुरक्षा बल की टीमों को प्रतिनियुक्त किया जाए. उन्होंने बताया कि श्रम विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोई भी श्रमिक बिना रजिस्ट्रेशन के सीमावर्ती क्षेत्रों में नहीं जाएंगे.