ETV Bharat / state

सड़क किनारे मिला रैफ के जवान का शव, रोड एक्सीडेंट में मौत की आशंका

दुमका में रैफ के जवान का शव सड़क किनारे मिला (RAF jawan dead body found) है. इसको लेकर उसके साथियों ने सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका जताई है. सलीम कोंगाड़ी खूंटी के रनिया का रहने वाला था और चार साल से दुमका पुलिस लाइन में तैनात था.

RAF jawan dead body found on roadside in Dumka
दुमका
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 10:59 AM IST

दुमकाः जिला में रैफ के जवान का शव सड़क किनारे मिला है. इसको लेकर लोगों ने सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका जाहिर (body found on roadside in Dumka) की है. इसको लेकर उसके परिजनों को सूचना दी जा रही है. वहीं इस घटना को लेकर जांच भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में गुमला के BSF जवान की मौत, पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार

गुरुवार देर रात को दुमका पुलिस लाइन में पदस्थापित रैफ के जवान सलीम कौंगाड़ी का शव पुलिस लाइन से ही थोड़ी दूर सड़क के किनारे बरामद (RAF jawan dead body found) किया गया है. मृतक सलीम के साथ काम कर रहे उसके साथी जवान ने बताया कि सलीम देर रात खाना खाकर बैरक से यह कहकर निकल गया कि थोड़ी देर में टहल कर आता हूं. काफी देर तक वो अपने बैरक में नहीं लौटा. लेकिन इसके बाद ही यह सूचना मिली कि दुमका रामपुरहाट सड़क के किनारे एक शव पड़ा हुआ है. जब वो लोग वहां पहुंचे तो देखा कि वो उनका साथी सलीम ही था. आननफानन में उसे उठाकर साथियों द्वारा अस्पताल लाया गया. लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. सलीम के साथी जवानों ने आशंका जताई है कि वह रात में टहलने के दौरान किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी होगी.

RAF jawan dead body found on roadside in Dumka
रैफ के जवान का शव

इधर रैफ के अधिकारी इस घटना को लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गए हैं. इसके साथ ही उसके घर वालों को भी सूचना दी जा रही है. यहां बता दें कि सलीम कोंगाड़ी खूंटी जिला के रनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. सलीम पिछले 4 साल से दुमका में ही कार्यरत थे. इस दौरान वो दुमका पुलिस लाइन में तैनात थे.

दुमकाः जिला में रैफ के जवान का शव सड़क किनारे मिला है. इसको लेकर लोगों ने सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका जाहिर (body found on roadside in Dumka) की है. इसको लेकर उसके परिजनों को सूचना दी जा रही है. वहीं इस घटना को लेकर जांच भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में गुमला के BSF जवान की मौत, पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार

गुरुवार देर रात को दुमका पुलिस लाइन में पदस्थापित रैफ के जवान सलीम कौंगाड़ी का शव पुलिस लाइन से ही थोड़ी दूर सड़क के किनारे बरामद (RAF jawan dead body found) किया गया है. मृतक सलीम के साथ काम कर रहे उसके साथी जवान ने बताया कि सलीम देर रात खाना खाकर बैरक से यह कहकर निकल गया कि थोड़ी देर में टहल कर आता हूं. काफी देर तक वो अपने बैरक में नहीं लौटा. लेकिन इसके बाद ही यह सूचना मिली कि दुमका रामपुरहाट सड़क के किनारे एक शव पड़ा हुआ है. जब वो लोग वहां पहुंचे तो देखा कि वो उनका साथी सलीम ही था. आननफानन में उसे उठाकर साथियों द्वारा अस्पताल लाया गया. लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. सलीम के साथी जवानों ने आशंका जताई है कि वह रात में टहलने के दौरान किसी वाहन की चपेट में आ गया होगा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी होगी.

RAF jawan dead body found on roadside in Dumka
रैफ के जवान का शव

इधर रैफ के अधिकारी इस घटना को लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गए हैं. इसके साथ ही उसके घर वालों को भी सूचना दी जा रही है. यहां बता दें कि सलीम कोंगाड़ी खूंटी जिला के रनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. सलीम पिछले 4 साल से दुमका में ही कार्यरत थे. इस दौरान वो दुमका पुलिस लाइन में तैनात थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.