ETV Bharat / state

बदहाल स्थिति में दुमका के सार्वजनिक पार्क, अनदेखी की वजह से उजड़ गया गुलिस्तां - उपायुक्त राजेश्वरी बी की खबरें

दुमका के सभी सार्वजनिक पार्क की स्थिति काफी बदतर हो गई है. शहर के बीचोंबीच स्थित चिल्ड्रेन पार्क पिछले कई वर्षों से बिल्कुल उजड़ गया है. कई दूसरे पार्क का हाल भी बेहाल है. स्थानीय लोगों की मांग पर डीसी ने पार्क दुरुस्त करने का भरोसा दिया है.

public-parks-of-dumka-is-in-poor-condition
बदहाल पार्क
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 1:39 PM IST

दुमकाः शहर के सभी सार्वजनिक पार्क की हालत खराब हो चुकी है. शहर के बीचोंबीच स्थित चिल्ड्रेन पार्क बिल्कुल उजड़ चुका है, सारे झूले-फव्वारे टूट-फूट गए हैं. मयूराक्षी नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र के किनारे शौर्य स्मारक पार्क का निर्माण 5 करोड़ की लागत से कराया गया था. उचित देखरेख के अभाव में इसकी भी स्थिति अच्छी नहीं है. योजना के अनुरूप इस पार्क को डिवेलप ही नहीं किया जा सका है. जिसकी वजह से आज तमाम पार्क की हालत खस्ता हो चुकी है.

देखें पूरी खबर
सृष्टि पार्क की स्थिति बदतरदुमका शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर कुरुआ पहाड़ के ऊपर बना सृष्टि पार्क कुछ वर्ष पहले तक लोगों के आकर्षण का केंद्र हुआ करता था, काफी रौनक रहती थी, दूरदराज के लोग पहुंचे थे. वर्तमान समय में इसकी भी स्थिति बदहाल हो गई है, पार्क का गार्डन उजड़ गया है, पार्क के अंदर बने स्टैच्यू, झूले और खेलने के अन्य सामान टूट गए हैं. इससे पार्क की सुंदरता बिल्कुल बिगड़ गई है.
public-parks-of-dumka-is-in-poor-condition
जंग लगा झूला
क्या कहते हैं स्थानीय लोगसार्वजनिक पार्कों की बदहाल स्थिति से लोग काफी निराश हैं. उनका कहना है कि यहां के पार्क बिल्कुल बदतर स्थिति में पहुंच गए हैं. उनकी मांग है कि प्रशासन इस पर आवश्यक पहल करें और जल्द से जल्द इन पार्कों को दुरुस्त कराएं.
public-parks-of-dumka-is-in-poor-condition
पार्क में कचरे का अंबार

इसे भी पढ़ें- महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप



क्या कहती हैं जिला उपायुक्त
सार्वजनिक पार्कों की बदहाल स्थिति के संबंध में दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि हमने भी यह नोटिस किया है कि सार्वजनिक पार्कों की काफी खराब है. कुछ पार्कों को पीपीपी मोड पर दिया गया था, उन्होंने भी इसका मेंटेनेंस सही ढंग से नहीं किया. हमारी नजर इस पर है और जल्द ही पार्कों को दुरुस्त किया जाएगा.

नहीं मिल पा रहे हैं सुकून के पल
पार्क में जाकर लोग कुछ पल सुकून प्राप्त करते हैं लेकिन स्थिति बदहाल होने से लोग पार्क में जाना पसंद नहीं करते. सरकार को अविलंब इस पर ध्यान देना चाहिए और पार्कों को दुरुस्त कर करना चाहिए.

दुमकाः शहर के सभी सार्वजनिक पार्क की हालत खराब हो चुकी है. शहर के बीचोंबीच स्थित चिल्ड्रेन पार्क बिल्कुल उजड़ चुका है, सारे झूले-फव्वारे टूट-फूट गए हैं. मयूराक्षी नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र के किनारे शौर्य स्मारक पार्क का निर्माण 5 करोड़ की लागत से कराया गया था. उचित देखरेख के अभाव में इसकी भी स्थिति अच्छी नहीं है. योजना के अनुरूप इस पार्क को डिवेलप ही नहीं किया जा सका है. जिसकी वजह से आज तमाम पार्क की हालत खस्ता हो चुकी है.

देखें पूरी खबर
सृष्टि पार्क की स्थिति बदतरदुमका शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर कुरुआ पहाड़ के ऊपर बना सृष्टि पार्क कुछ वर्ष पहले तक लोगों के आकर्षण का केंद्र हुआ करता था, काफी रौनक रहती थी, दूरदराज के लोग पहुंचे थे. वर्तमान समय में इसकी भी स्थिति बदहाल हो गई है, पार्क का गार्डन उजड़ गया है, पार्क के अंदर बने स्टैच्यू, झूले और खेलने के अन्य सामान टूट गए हैं. इससे पार्क की सुंदरता बिल्कुल बिगड़ गई है.
public-parks-of-dumka-is-in-poor-condition
जंग लगा झूला
क्या कहते हैं स्थानीय लोगसार्वजनिक पार्कों की बदहाल स्थिति से लोग काफी निराश हैं. उनका कहना है कि यहां के पार्क बिल्कुल बदतर स्थिति में पहुंच गए हैं. उनकी मांग है कि प्रशासन इस पर आवश्यक पहल करें और जल्द से जल्द इन पार्कों को दुरुस्त कराएं.
public-parks-of-dumka-is-in-poor-condition
पार्क में कचरे का अंबार

इसे भी पढ़ें- महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप



क्या कहती हैं जिला उपायुक्त
सार्वजनिक पार्कों की बदहाल स्थिति के संबंध में दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि हमने भी यह नोटिस किया है कि सार्वजनिक पार्कों की काफी खराब है. कुछ पार्कों को पीपीपी मोड पर दिया गया था, उन्होंने भी इसका मेंटेनेंस सही ढंग से नहीं किया. हमारी नजर इस पर है और जल्द ही पार्कों को दुरुस्त किया जाएगा.

नहीं मिल पा रहे हैं सुकून के पल
पार्क में जाकर लोग कुछ पल सुकून प्राप्त करते हैं लेकिन स्थिति बदहाल होने से लोग पार्क में जाना पसंद नहीं करते. सरकार को अविलंब इस पर ध्यान देना चाहिए और पार्कों को दुरुस्त कर करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.