दुमकाः शहर के सभी सार्वजनिक पार्क की हालत खराब हो चुकी है. शहर के बीचोंबीच स्थित चिल्ड्रेन पार्क बिल्कुल उजड़ चुका है, सारे झूले-फव्वारे टूट-फूट गए हैं. मयूराक्षी नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्र के किनारे शौर्य स्मारक पार्क का निर्माण 5 करोड़ की लागत से कराया गया था. उचित देखरेख के अभाव में इसकी भी स्थिति अच्छी नहीं है. योजना के अनुरूप इस पार्क को डिवेलप ही नहीं किया जा सका है. जिसकी वजह से आज तमाम पार्क की हालत खस्ता हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप
क्या कहती हैं जिला उपायुक्त
सार्वजनिक पार्कों की बदहाल स्थिति के संबंध में दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि हमने भी यह नोटिस किया है कि सार्वजनिक पार्कों की काफी खराब है. कुछ पार्कों को पीपीपी मोड पर दिया गया था, उन्होंने भी इसका मेंटेनेंस सही ढंग से नहीं किया. हमारी नजर इस पर है और जल्द ही पार्कों को दुरुस्त किया जाएगा.
नहीं मिल पा रहे हैं सुकून के पल
पार्क में जाकर लोग कुछ पल सुकून प्राप्त करते हैं लेकिन स्थिति बदहाल होने से लोग पार्क में जाना पसंद नहीं करते. सरकार को अविलंब इस पर ध्यान देना चाहिए और पार्कों को दुरुस्त कर करना चाहिए.