दुमका: केंद्रीय कारा (Dumka Central Jail) में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी सलीम मियां की मौत हो गई. 11 जुलाई को तबीयत बिगड़ने के बाद केंद्रीय कारा प्रबंधन ने सलीम को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Phulo Jhano Medical College) में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. सलीम मूल रूप से देवघर जिला के सोनारायठारी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के रहने वाले था. दिसंबर 2006 को जमीन विवाद में कैराउद्दीन मियां की हत्या मामले में सलीम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. सलीम 10 साल से केंद्रीय कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था.
इसे भी पढे़ं: दुमका में छात्रा हत्याकांडः आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सहेली को कर रही थी ब्लैकमेल, दोस्त ने ब्वॉयफ्रेड के साथ मिलकर की हत्या
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन
सलीम की मौत की सूचना जेल प्रबंधन ने उसके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पहुंचे. तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया, जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.