दुमका/पाकुड़: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर तैयारी में जुट गया है. इस बार 80% मतदान का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, पाकुड़ में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा रही है.
दुमका में चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया. दुमका में कुल 13 लाख 65 हजार 256 मतदाता वोटिंग करेंगे. इसमें महिला वोटर 6 लाख 63 हजार 742 और पुरूष वोटर 7 लाख 1 हजार 511 है. कुल बूथों की संख्या 1891 हैं.
दुमका उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 72% था जिसे इस बार 80 % करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही बताया कि लोगों द्वारा आयोजित फंक्शन पर नजर रहेगी, ताकि कोई राजनीतिक दल या उम्मीदवार वोटरों को लुभाने का प्रयास न कर सकें.
वहीं, दुमका एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त बनाने के लिए सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. जिला पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान लगाए जायेंगे. साथ ही चुनाव में नक्सली गतिविधियों पर भी विशेष नजर होगी.
पाकुड़ में निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित हो. इसके लिए बैठक कर आवश्यक जानकारियां एवं निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार तकनीकी तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने वाली है. इसलिए सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे.
डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिले के 813 बूथों पर मतदान होंगे. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी. साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. जिले में 9 सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है.