ETV Bharat / state

निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रशासन रेस, नक्सली गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर - झारखंड

जिले में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा रही है. इसके लिए बैठक कर आवश्यक जानकारियां एवं निर्देश दिए गए हैं.

जानकारी देते अधिकारी
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Mar 11, 2019, 11:44 PM IST

दुमका/पाकुड़: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर तैयारी में जुट गया है. इस बार 80% मतदान का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, पाकुड़ में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा रही है.

दुमका में चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया. दुमका में कुल 13 लाख 65 हजार 256 मतदाता वोटिंग करेंगे. इसमें महिला वोटर 6 लाख 63 हजार 742 और पुरूष वोटर 7 लाख 1 हजार 511 है. कुल बूथों की संख्या 1891 हैं.

दुमका उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 72% था जिसे इस बार 80 % करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही बताया कि लोगों द्वारा आयोजित फंक्शन पर नजर रहेगी, ताकि कोई राजनीतिक दल या उम्मीदवार वोटरों को लुभाने का प्रयास न कर सकें.

जानकारी देते अधिकारी

वहीं, दुमका एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त बनाने के लिए सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. जिला पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान लगाए जायेंगे. साथ ही चुनाव में नक्सली गतिविधियों पर भी विशेष नजर होगी.

पाकुड़ में निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित हो. इसके लिए बैठक कर आवश्यक जानकारियां एवं निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार तकनीकी तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने वाली है. इसलिए सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे.

डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिले के 813 बूथों पर मतदान होंगे. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी. साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. जिले में 9 सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है.

दुमका/पाकुड़: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने को लेकर तैयारी में जुट गया है. इस बार 80% मतदान का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, पाकुड़ में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा रही है.

दुमका में चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया. दुमका में कुल 13 लाख 65 हजार 256 मतदाता वोटिंग करेंगे. इसमें महिला वोटर 6 लाख 63 हजार 742 और पुरूष वोटर 7 लाख 1 हजार 511 है. कुल बूथों की संख्या 1891 हैं.

दुमका उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 72% था जिसे इस बार 80 % करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही बताया कि लोगों द्वारा आयोजित फंक्शन पर नजर रहेगी, ताकि कोई राजनीतिक दल या उम्मीदवार वोटरों को लुभाने का प्रयास न कर सकें.

जानकारी देते अधिकारी

वहीं, दुमका एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त बनाने के लिए सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. जिला पुलिस बल के अलावा सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान लगाए जायेंगे. साथ ही चुनाव में नक्सली गतिविधियों पर भी विशेष नजर होगी.

पाकुड़ में निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित हो. इसके लिए बैठक कर आवश्यक जानकारियां एवं निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार तकनीकी तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने वाली है. इसलिए सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे.

डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिले के 813 बूथों पर मतदान होंगे. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी. साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. जिले में 9 सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है.

Intro:दुमका - चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही दुमका जिला प्रशासन मतदान को रेस हो गया है । इस बार 80% मतदान का लक्ष्य रखा गया है । साथ ही शांतिपूर्ण मतदान के लिए नक्सली गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है । चुनाव को लेकर आज दुमका में अधिकारियों की एक बैठक भी हुई । जिसमें प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया ।


Body:दुमका लोकसभा में छह विधानसभा क्षेत्र के लगभग 14 लाख मतदाता लेंगे भाग ।
----------------------------------------------------------
दुमका लोकसभा में छह विधानसभा क्षेत्र जामा , शिकारीपाड़ा , नाला , जामताड़ा , सारठ और दुमका है । इसके कुल 13 लाख 65 हजार 256 मतदाता वोटिंग करेंगे । इसमें महिला वोटर 6 लाख 63 हज़ार 742 और पुरूष वोटर 7 लाख 1 हज़ार 511 है । कुल बूथों की संख्या 1891 में है ।
उपायुक्त ने कहा - लक्ष्य 80 % मतदान का ।
दुमका उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 72% था जिसे इस बार 80 % करने का लक्ष्य रखा गया है । उन्होंने बताया कि सारी तैयारियां पुरी है और प्रशासन एक बेहतर माहौल देने जा रहा है ।

पार्टी --फंक्शन पर होगी नजर ।
--------------------------------------
उपायुक्त ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर नजर लोगों द्वारा आयोजित पार्टी - फंक्शन पर भी नजर रहेगी कि इसके आड़ में कोई राजनीतिक दल या उम्मीदवार वोटरों को लुभाने का प्रयास तो नहीं कर रहा है । अगर कोई आम आदमी की भी दावत किसी राजनेता द्वारा Sponsored होती है तो उसकी जांच होगी और उसे भी आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कारवाई की जाएगी ।

बाईट - मुकेश कुमार , उपायुक्त, दुमका


Conclusion:एसपी ने कहा - नक्सल गतिविधियों पर होगी विशेष नज़र ।
----------------------------------------------
दुमका एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वच्छ , शांतिपूर्ण और भयमुक्त बनाने के लिए सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं । जिला पुलिस बल के अलावा CRPF और SSB के जवान लगाए जायेंगे । चुनाव में नक्सली गतिविधियों पर भी विशेष नज़र होगी । गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र मेंमतदान के दिन नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी को उड़ा दिया था जिसमें 8 मतदानकर्मियों की मौत हो गई थी ।

सोशल मीडिया पर भी होगी नज़र ।
----------------------------------
एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी विशेष नज़र रखी जा रही है । इसके लिए एक अलग से मोनिटरिंग सेल बनाया गया है । कोई भी व्हाट्सएप ग्रुप या फेसबुक के जरिये अगर चुनाव को प्रभावित करने वाला पोस्ट डालते हैं तो उसकी जांच होगी और अगर उसे आचार संहिता का उल्लंघन होता नज़र आएगा तो उस पर सुसंगत धाराओं के तहत कारवाई होगी ।

बाईट - वाई . एस . रमेश , एसपी , दुमका
Last Updated : Mar 11, 2019, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.