दुमकाः दुमका में शनिवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया. इसके बाद मतदानकर्मियों ने स्ट्रांगरूम में मतपेटी जमा की. सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों के बैलट बॉक्स देर रात तक जमा किए गए. राजकीय पॉलिटेक्निक में काठीकुंड , शिकारीपाड़ा और गोपीकांदर प्रखंड के मतपेटियों को जमा किया गया, जबकि इंजीनियरिंग कॉलेज में रामगढ़ प्रखंड में हुए मतदान केंद्रों की मतपेटी लाई गई.
ये भी पढ़ें-झारखंड पंचायत चुनाव 2022: पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
मतदान के बाद शनिवार शाम को स्ट्रांगरूम में मतपेटियों को जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया था. दुमका जिला मुख्यालय से नजदीक के बूथों की मतपेटियां पहले आईं, सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों की मतपेटियां मध्य रात्रि तक जमा की गईं. इसके पहले के पंचायत चुनाव में कई बार नक्सल प्रभावित इलाकों की ईवीएम को दूसरे दिन लाने की व्यवस्था की गई थी लेकिन इस बार सारे प्रदेश में देर रात तक ही जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए वह वज्रगृह (स्ट्रांग रूम) में मतपेटियां पहुंचा दी गईं. जो अधिक दूर दराज की मतपेटियां थीं वो देर रात जमा की जाती रहीं.