दुमका: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी पर जोर दिया जा रहा है. जिला प्रशासन और सामाजिक संगठन मिलकर लोगों को इस बात के लिए जागरूक कर रहा है कि आप एक निश्चित दूरी मेंटेन करें और घरों में ही रहें.
सरकार और अन्य सामाजिक संगठनों का प्रयास सफल जिले में सफल भी साबित हो रहा है. जो भी लोग जरुरी काम से अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, वो एक दूसरे से तीन से चार फीट की दूरी रख रहे हैं.
इसे भी पढे़ं:- दुमका में लोग कर रहे लॉकडाउन का उल्लंघन, जिला प्रशासन करेगा कार्रवाई
दुमका में लॉकडाउन लगते ही पहले दिन लोग आवश्यक वस्तुओं को खरीदते समय कई दुकानों में भीड़ लगा रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं देखा जा रहा है. दुमका के एक राशन दुकानदार ने अपने दुकान के बाहर 3 से 4 फीट की दूरी पर घेरा बना दिया है, जिसका पालन भी लोग कर रहे हैं. लोग लाइन में खड़े होकर बारी-बारी से सामान खरीद रहे हैं. लोग दुकानदार के इस पहल की सराहना भी कर रहे हैं.