दुमकाः जिला में बासुकीनाथ नागनाथ चौक स्थित दुकान में पटाखा से आग लगने के कारण सोमवार देर रात 6 दुकानें जलकर राख हो गयी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के विरोध में जमकर हंगामा किया और विवाह समारोह स्थल पर तोड़फोड़ भी की.
इसे भी पढ़ें- Jamshedpur Market Fire: जमशेदपुर के कदमा बाजार में आग, पीड़ित दुकानदारों के लिए चैंबर करेगा मुआवजे की मांग
जिला के विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम स्थित नागनाथ चौक पर स्थित सोमवार देर रात आग लगने से 6 दुकानें सामान सहित जलकर राख हो गयीं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि नागनाथ चौक के पास सुरेश कुटीर नामक धर्मशाला में विवाह समारोह का आयोजन हुआ था. बारात को बाजार घुमाने के दौरान बारातियों ने बाजार में डीजे और पटाखा के साथ नाच गान और आतिशबाजी की था, उसी से अगलगी की घटना हुई है.
इस तरह की घटना बासुकीनाथ में विगत वर्षों में भी दो बार हो चुकी है, फिर भी लोगों ने सबक नहीं लिया और प्रशासन के लाख मनाही के बाद भी बासुकीनाथ में शादी समारोह में डीजे और पटाखे लगातार जलाए जाते हैं. अगलगी की इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन और दमकल कर्मचारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा, आक्रोशित लोगों ने विवाह समारोह स्थल पर तोड़फोड़ भी किया.
इसकी जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि बासुकीनाथ में बार-बार इस तरह की घटना हो रही हैं, इसलिए यहां पर पूर्णरूपेण डीजे और पटाखा पर रोक लगायी जाएगी. मंत्री ने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया जाएगा और इस तरह की घटना ना हो इसका भी विशेष नियम बनाया जाएगा. स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने मंत्री बादल से कहा कि यहां के होटल और धर्मशाला में किसी प्रकार का भी नियम लागू नहीं है, देर रात तक डीजे बजाए जाते हैं, पटाखे छोड़े जाते है. इस तरह की लापरवाही से बासुकीनाथ में अगलगी की घटनाएं हो रही हैं, साथ ही साथ विद्यार्थियों और बुजुर्ग लोगों को डीजे और पटाखे की आवाज से सोना मुश्किल हो जाता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से धर्मशाला और होटल संचालकों को सख्त निर्देश देने और कार्रवाई करने की मांग की ताकि दोबारा इस तरह की घटना ना हो सके.