ETV Bharat / state

Dumka News: बरसों बाद श्रद्धालुओं को हुआ पाताल महादेव का दर्शन, जलार्पण के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़ - jharkhand news

दुमका के बासुकीनाथ में बुधवार से पातालेश्वर महादेव के दर्शन शुरू हो गए. बरसों बाद बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिव गंगा स्थित प्राचीन कुंड की साफ-सफाई के बाद पाताल महादेव का दर्शन हो पाता है.

Pataleshwar Mahadev dumka
Pataleshwar Mahadev dumka
author img

By

Published : May 17, 2023, 4:15 PM IST

Updated : May 17, 2023, 4:48 PM IST

देखें वीडियो

दुमका: बासुकीनाथ में भक्तों को आज से पातालेश्वर महादेव के दर्शन प्राप्त होने शुरू हो गए. पातालेश्वर महादेव के दर्शन और जलार्पण के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बासुकीनाथ शिव गंगा स्थित प्राचीन कुंड की साफ-सफाई के बाद पाताल महादेव की पूजा-अर्चना आज से शुरू हुई है. दरअसल, ज्येष्ठ कृष्णपक्ष बुधवार त्रयोदशी (प्रदोष तिथि) को बासुकीनाथ शिव गंगा स्थित पाताल कुंड की साफ सफाई की गई. इसके बाद कुंड में विराजमान पाताल बाबा और अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना प्रारंभ हो गई है.

यह भी पढ़ें: Video: दुमका में जमकर हुई ओलावृष्टि, आसमान से गिरे बड़े-बड़े ओले, मौसम हुआ सुहाना

कई सालों बाद हुई शिवगंगा की साफ-सफाई: बताते चलें कि कई वर्षों के बाद शिवगंगा की साफ-सफाई के दौरान शिवगंगा स्थित प्राचीन कुंड है. जिसमें पाताल महादेव, माता पार्वती और अन्य देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियां विराजमान हैं. जैसे ही स्थानीय लोगों के साथ साथ श्रद्धालुओं को खबर मिली कि बासुकीनाथ स्थित पवित्र शिव गंगा की सफाई का काम पूरा हो चुका है और पातालेश्वर महादेव के दर्शन भी होने शुरू हो गए, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा बासुकीनाथ का दरबार हर हर महादेव के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा. चारों तरफ सिर्फ भक्तों की भीड़ नजर आने लगी.

यहां के पंडा पुरोहित और स्थानीय लोगों ने बताया कि भाग्य से श्रद्धालुओं को बाबा पातालेश्वर महादेव का दर्शन हो पाता है, क्योंकि बरसों बाद शिवगंगा की सफाई होती है. सफाई के बाद ही पाताल महादेव की सफाई की जाती है और लोगों को पातालेश्वर महादेव को दर्शन करने का और जलार्पण करने का मौका मिलता है.

पानी से ढके रहते हैं पाताल बाबा: बता दें कि बासुकीनाथ स्थित पवित्र शिवगंगा में पाताल महादेव विराजमान हैं. शिवगंगा के बीचो बीच स्थित पाताल बाबा लगातार पानी से ढके हुए रहते हैं. जब शिवगंगा की सफाई होती है, तभी श्रद्धालुओं को पाताल बाबा का दर्शन हो पाता है. अभी हाल के दिनों में शिव गंगा की सफाई का काम हो रहा था, शिव गंगा सफाई के बाद पाताल बाबा की सफाई हुई और श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन हो पाया, इसे एक दुर्लभ संयोग कहा जा सकता है.

देखें वीडियो

दुमका: बासुकीनाथ में भक्तों को आज से पातालेश्वर महादेव के दर्शन प्राप्त होने शुरू हो गए. पातालेश्वर महादेव के दर्शन और जलार्पण के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बासुकीनाथ शिव गंगा स्थित प्राचीन कुंड की साफ-सफाई के बाद पाताल महादेव की पूजा-अर्चना आज से शुरू हुई है. दरअसल, ज्येष्ठ कृष्णपक्ष बुधवार त्रयोदशी (प्रदोष तिथि) को बासुकीनाथ शिव गंगा स्थित पाताल कुंड की साफ सफाई की गई. इसके बाद कुंड में विराजमान पाताल बाबा और अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना प्रारंभ हो गई है.

यह भी पढ़ें: Video: दुमका में जमकर हुई ओलावृष्टि, आसमान से गिरे बड़े-बड़े ओले, मौसम हुआ सुहाना

कई सालों बाद हुई शिवगंगा की साफ-सफाई: बताते चलें कि कई वर्षों के बाद शिवगंगा की साफ-सफाई के दौरान शिवगंगा स्थित प्राचीन कुंड है. जिसमें पाताल महादेव, माता पार्वती और अन्य देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियां विराजमान हैं. जैसे ही स्थानीय लोगों के साथ साथ श्रद्धालुओं को खबर मिली कि बासुकीनाथ स्थित पवित्र शिव गंगा की सफाई का काम पूरा हो चुका है और पातालेश्वर महादेव के दर्शन भी होने शुरू हो गए, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा बासुकीनाथ का दरबार हर हर महादेव के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा. चारों तरफ सिर्फ भक्तों की भीड़ नजर आने लगी.

यहां के पंडा पुरोहित और स्थानीय लोगों ने बताया कि भाग्य से श्रद्धालुओं को बाबा पातालेश्वर महादेव का दर्शन हो पाता है, क्योंकि बरसों बाद शिवगंगा की सफाई होती है. सफाई के बाद ही पाताल महादेव की सफाई की जाती है और लोगों को पातालेश्वर महादेव को दर्शन करने का और जलार्पण करने का मौका मिलता है.

पानी से ढके रहते हैं पाताल बाबा: बता दें कि बासुकीनाथ स्थित पवित्र शिवगंगा में पाताल महादेव विराजमान हैं. शिवगंगा के बीचो बीच स्थित पाताल बाबा लगातार पानी से ढके हुए रहते हैं. जब शिवगंगा की सफाई होती है, तभी श्रद्धालुओं को पाताल बाबा का दर्शन हो पाता है. अभी हाल के दिनों में शिव गंगा की सफाई का काम हो रहा था, शिव गंगा सफाई के बाद पाताल बाबा की सफाई हुई और श्रद्धालुओं को बाबा का दर्शन हो पाया, इसे एक दुर्लभ संयोग कहा जा सकता है.

Last Updated : May 17, 2023, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.