दुमका: होली के दिन किसी बात को लेकर बासुकीनाथ और केदुआटीकर गांव के लोगों के बीच विवाद हो गया था. बासुकीनाथ के पंडा धर्मरक्षिणी सभाध्यक्ष मनोज पंडा और जरमुंडी थाना के होमगार्ड सरजू यादव समेत कई लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा अध्यक्ष की गाड़ी और जरमुंडी थाना की बोलेरो भी क्षतिग्रस्त हो गई थी. मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से पंडा समाज के लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में रामनवमी को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि आमने-समने, सांसद ने कहा- निकालेंगे जुलूस
पुलिस की कार्यशैली से नाराजगी
जरमुंडी पुलिस की कार्यशैली से नाराज बासुकीनाथ धाम के पंडा पुरोहितों ने जरमुंडी थाने का घेराव किया और प्रशासन विरोधी नारे लगाए. थाना प्रभारी प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है और थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे हैं.