ETV Bharat / state

दुमका में सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली, बाबुलाल मरांडी ने कहा- हेमंत सोरेन बहुत जल्द जायेंगे जेल

दुमका में बीजेपी की ओर से सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली (Outrage rally against government in Dumka) निकाली गई. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के पिता जेल जा चुके हैं. अब हेमंत सोरेन भी बहुत जल्द जेल जाएंगे.

Outrage rally against government in Dumka
दुमका में सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 8:35 PM IST

दुमकाः भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली (Outrage rally against government in Dumka) निकाली गई. इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, सांसद सुनील सोरेन सहित पार्टी के कई नेताओं और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. शहर के यज्ञ मैदान से रैली निकली और पुराना समाहरणालय परिसर पहुंची, जहां बीजेपी की ओर से जनसभा आयोजित की गई.

यह भी पढ़ेंः बाबूलाल के भरोसे झारखंड में भाजपा! मिल सकता है राज्य संगठन को धारदार करने का सीधा भार

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के पिता जेल की यात्रा कर चुके हैं और वह दिन दूर नहीं जब हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़े. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हैं और राज्य में लूट का माहौल है. खनिज संपदा का दोहन हो रहा है और असामाजिक तत्वों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है. लेकिन मुख्यमंत्री को इस से कोई लेना-देना नहीं है.

देखें वीडियो

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के घर ईडी छापेमारी की तो ईडी को दो एके 47 मिले थे. इसमें हेमंत सोरेन को एसपी और संबंधित पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए थी. लेकिन किसी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई. मुख्यमंत्री जानते हैं कि अगर ऐसा करते हैं तो पुलिस के अधिकारी सरकारी गवाह बन जाएंगे और उनके खिलाफ पूरा मामला चलेगा. यही वजह है कि हेमंत सोरेन ने चुप्पी साध ली है.

सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सोरेन और उनके परिवार को संथालपरगना से ही वोट मिलते है और यही के लोग जीताते हैं. उन्होंने कहा कि संथालपरगना के बाहर उनका कोई जनाधार नहीं है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यहां से उन्हें उखाड़ फेंके और भारतीय जनता पार्टी का साथ दें.

दुमकाः भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली (Outrage rally against government in Dumka) निकाली गई. इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, सांसद सुनील सोरेन सहित पार्टी के कई नेताओं और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. शहर के यज्ञ मैदान से रैली निकली और पुराना समाहरणालय परिसर पहुंची, जहां बीजेपी की ओर से जनसभा आयोजित की गई.

यह भी पढ़ेंः बाबूलाल के भरोसे झारखंड में भाजपा! मिल सकता है राज्य संगठन को धारदार करने का सीधा भार

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के पिता जेल की यात्रा कर चुके हैं और वह दिन दूर नहीं जब हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़े. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगे हैं और राज्य में लूट का माहौल है. खनिज संपदा का दोहन हो रहा है और असामाजिक तत्वों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है. लेकिन मुख्यमंत्री को इस से कोई लेना-देना नहीं है.

देखें वीडियो

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के घर ईडी छापेमारी की तो ईडी को दो एके 47 मिले थे. इसमें हेमंत सोरेन को एसपी और संबंधित पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए थी. लेकिन किसी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई. मुख्यमंत्री जानते हैं कि अगर ऐसा करते हैं तो पुलिस के अधिकारी सरकारी गवाह बन जाएंगे और उनके खिलाफ पूरा मामला चलेगा. यही वजह है कि हेमंत सोरेन ने चुप्पी साध ली है.

सांसद सुनील सोरेन ने हेमंत सोरेन और उनके परिवार को संथालपरगना से ही वोट मिलते है और यही के लोग जीताते हैं. उन्होंने कहा कि संथालपरगना के बाहर उनका कोई जनाधार नहीं है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि यहां से उन्हें उखाड़ फेंके और भारतीय जनता पार्टी का साथ दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.