ETV Bharat / state

बाइक चुराकर भागते हुए पेट्रोल हुआ खत्म तो चोर ने गाड़ी को झाड़ियों में छिपाया, वापस आया तो चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे

दुमका में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें बाइक चोर गैंग की कुछ जानकारी मिल सकेगी.

One bike thief arrested
One bike thief arrested
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 9:56 PM IST

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव के लोगों ने मुशर्रफ अंसारी नाम के एक बाइक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. आरोपी के पास से बाइक भी जब्त कर ली गई है. इस बाइक चोर के पकड़ाने की कहानी भी काफी रोचक है. दरअसल 23 वर्षीय मुशर्रफ अंसारी जो कोलाबदार गांव का रहने वाला है उसने शिकारीपाड़ा बाजार से नईम अंसारी नाम के एक राजमिस्त्री की बाइक गायब कर दी थी.

ये भी पढ़ें: Theft CCTV Video: तोपचांची प्रखंड कार्यालय परिसर से बाइक की चोरी

मुशर्रफ अंसारी ने पुलिस को बताया कि जब वह बाइक चोरी कर करमाटांड़ गांव के पास जंगल की ओर से गुजर रहा था तो उसका पेट्रोल खत्म हो गया. जिसके बाद उसने बाइक को जंगल में छिपा दिया और वहीं से अपने एक दोस्त अंकित को पेट्रोल लाने के लिए कहा. अपने दोस्त से पेट्रोल लेकर मुशर्रफ जब करमाटांड़ पहुंचा और बाइक निकालने लगा तो वहां के ग्रामीणों को उनकी गतिविधि पर शक हुआ. जिसके बाद लोगों ने मुशर्रफ को पकड़ लिया और कुछ लोगों ने उसे थप्पड़ भी मारे और उसके हाथ बांध दिए. जिसके बाद मुशर्रफ ने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है.

चोरी की बात समाने आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मुशर्रफ ने जो जानकारी दी उसके अनुसार उसका दोस्त अंकित भी बाइक चोरी के धंधे में संलिप्त है. उसने ग्रामीणों को ये भी बताया है शिकारीपाड़ा बाजार में एक गांजे की दुकान है जहां वे लोग इकट्ठा होते हैं और से नशा करने के लिए इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

बाइक चोर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उसके खिलाफ थाना कांड संख्या 29 / 23 दर्ज की गई है. जिसमें धारा 379 , 411 लगाया गया है. शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि मुशर्रफ अंसारी ने अपने जिस साथी अंकित का नाम बताया है उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि मुशर्रफ की गिरफ्तारी के बाद बाइक चोर गैंग का कोई सुराग मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि मुशर्रफ से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद उसे उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.

दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव के लोगों ने मुशर्रफ अंसारी नाम के एक बाइक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. आरोपी के पास से बाइक भी जब्त कर ली गई है. इस बाइक चोर के पकड़ाने की कहानी भी काफी रोचक है. दरअसल 23 वर्षीय मुशर्रफ अंसारी जो कोलाबदार गांव का रहने वाला है उसने शिकारीपाड़ा बाजार से नईम अंसारी नाम के एक राजमिस्त्री की बाइक गायब कर दी थी.

ये भी पढ़ें: Theft CCTV Video: तोपचांची प्रखंड कार्यालय परिसर से बाइक की चोरी

मुशर्रफ अंसारी ने पुलिस को बताया कि जब वह बाइक चोरी कर करमाटांड़ गांव के पास जंगल की ओर से गुजर रहा था तो उसका पेट्रोल खत्म हो गया. जिसके बाद उसने बाइक को जंगल में छिपा दिया और वहीं से अपने एक दोस्त अंकित को पेट्रोल लाने के लिए कहा. अपने दोस्त से पेट्रोल लेकर मुशर्रफ जब करमाटांड़ पहुंचा और बाइक निकालने लगा तो वहां के ग्रामीणों को उनकी गतिविधि पर शक हुआ. जिसके बाद लोगों ने मुशर्रफ को पकड़ लिया और कुछ लोगों ने उसे थप्पड़ भी मारे और उसके हाथ बांध दिए. जिसके बाद मुशर्रफ ने स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है.

चोरी की बात समाने आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. मुशर्रफ ने जो जानकारी दी उसके अनुसार उसका दोस्त अंकित भी बाइक चोरी के धंधे में संलिप्त है. उसने ग्रामीणों को ये भी बताया है शिकारीपाड़ा बाजार में एक गांजे की दुकान है जहां वे लोग इकट्ठा होते हैं और से नशा करने के लिए इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

बाइक चोर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और उसके खिलाफ थाना कांड संख्या 29 / 23 दर्ज की गई है. जिसमें धारा 379 , 411 लगाया गया है. शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि मुशर्रफ अंसारी ने अपने जिस साथी अंकित का नाम बताया है उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि मुशर्रफ की गिरफ्तारी के बाद बाइक चोर गैंग का कोई सुराग मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि मुशर्रफ से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद उसे उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.