ETV Bharat / state

दुमका के बाबा बासुकीनाथ धाम में मनाया गया नवान्न पर्व, भगवान को लगाया गया दही, चूड़ा, गुड़ का भोग - etv news

Navanna parv in Baba Basukinath Dham. दुमका के बाबा बासुकीनाथ धाम में नवान्न पर्व मनाया गया. नवान्न पर्व के मौके पर नए अनाज का भगवान को भोग लगाया जाता है, इसके बाद उत्सव मनाया जाता है. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है.

Navanna parv in Baba Basukinath Dham
Navanna parv in Baba Basukinath Dham
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 5:37 PM IST

बाबा बासुकीनाथ धाम में मनाया गया नवान्न पर्व

दुमका: जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम सहित इलाके में नए अन्न का त्यौहार नवान्न पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. नवान्न पर्व पर बाबा बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. बाबा बासुकीनाथ जी को बुधवार को दही, चूड़ा, गुड़, फल और पंचमेवा का भोग लगाया गया. भोग लगाने के पहले मंदिर प्रांगण में अग्नि प्रज्वलित की गई. जिसके बाद अग्नि देव को भी नवान्न पूजा का भोग लगाया गया.

नवान्न पर्व मनाने की है वर्षों पुरानी परंपरा: नवान्न पूजा के बारे में बताते हुए पंडा धर्म रक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि बासुकिनाथ मंदिर में वर्षों पुरानी परंपरा का हमलोग आज भी निर्वाह कर रहे हैं. बाबा पर नया अन्न का भोग लगाने के बाद ही क्षेत्र में नवान्न पर्व मनाने की परंपरा रही है.

मनोज पंडा ने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार स्थानीय किसानों द्वारा नए धान की फसल उपजाने के बाद इलाके के लोग नए धान का चूड़ा और दही मिष्ठान आदि का भोग बाबा बासुकीनाथ को चढ़ाते हैं और उसके बाद ही लोग नया अन्न ग्रहण कर नवान्न पर्व मनाते हैं.

नए अनाज का लगाया जाता है भोग: बासुकीनाथ मंदिर में वर्षों पुरानी परंपरा आज भी निभाई जा रही है, मंदिर के पंडा पुजारियों ने बाबा को दही, गुड़ और नये अनाज का भोग लगाया. जिसके बाद आज इलाके में नवान्न पर्व मनाया जा रहा है. नया नन्य यानी नए धान के चूड़े और दही, गुड़, पंचमेवा और फल आदि विधि-विधान से चढ़ाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में दिशोम सोहराय पर्व पर पशुओं के साथ खतरनाक खेल, आदिवासी समाज करते हैं पुरानी परंपरा का निर्वहन

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में सिख समाज ने धूमधाम से मनाया गुरुनानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाश पर्व, शहर में निकली की भव्य शोभा यात्रा

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने की गोवर्धन पूजा, सोहराय पर्व को लेकर दी शुभकामनाएं

बाबा बासुकीनाथ धाम में मनाया गया नवान्न पर्व

दुमका: जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम सहित इलाके में नए अन्न का त्यौहार नवान्न पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. नवान्न पर्व पर बाबा बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. बाबा बासुकीनाथ जी को बुधवार को दही, चूड़ा, गुड़, फल और पंचमेवा का भोग लगाया गया. भोग लगाने के पहले मंदिर प्रांगण में अग्नि प्रज्वलित की गई. जिसके बाद अग्नि देव को भी नवान्न पूजा का भोग लगाया गया.

नवान्न पर्व मनाने की है वर्षों पुरानी परंपरा: नवान्न पूजा के बारे में बताते हुए पंडा धर्म रक्षणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि बासुकिनाथ मंदिर में वर्षों पुरानी परंपरा का हमलोग आज भी निर्वाह कर रहे हैं. बाबा पर नया अन्न का भोग लगाने के बाद ही क्षेत्र में नवान्न पर्व मनाने की परंपरा रही है.

मनोज पंडा ने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार स्थानीय किसानों द्वारा नए धान की फसल उपजाने के बाद इलाके के लोग नए धान का चूड़ा और दही मिष्ठान आदि का भोग बाबा बासुकीनाथ को चढ़ाते हैं और उसके बाद ही लोग नया अन्न ग्रहण कर नवान्न पर्व मनाते हैं.

नए अनाज का लगाया जाता है भोग: बासुकीनाथ मंदिर में वर्षों पुरानी परंपरा आज भी निभाई जा रही है, मंदिर के पंडा पुजारियों ने बाबा को दही, गुड़ और नये अनाज का भोग लगाया. जिसके बाद आज इलाके में नवान्न पर्व मनाया जा रहा है. नया नन्य यानी नए धान के चूड़े और दही, गुड़, पंचमेवा और फल आदि विधि-विधान से चढ़ाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में दिशोम सोहराय पर्व पर पशुओं के साथ खतरनाक खेल, आदिवासी समाज करते हैं पुरानी परंपरा का निर्वहन

यह भी पढ़ें: रामगढ़ में सिख समाज ने धूमधाम से मनाया गुरुनानक देव जी महाराज का 555वां प्रकाश पर्व, शहर में निकली की भव्य शोभा यात्रा

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने की गोवर्धन पूजा, सोहराय पर्व को लेकर दी शुभकामनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.