दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में बीती रात कुछ दोस्तों ने शराब के नशे में अपने ही एक दोस्त की जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम शशि साह था. दोस्त की हत्या (Murder in Dumka) को लेकर शशि के परिजनों ने नगर थाना में लिखित शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें: 2 मासूमों का कत्ल.. नदी में फेंका शव, मां को दफनाया, लोगों ने मरा समझकर निकाला तो जिंदा निकली
क्या है पूरा मामला: दुमका नगर थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम हाउस के पीछे सोमवार देर रात शराब पीने के बाद आपसी विवाद में कुछ युवकों ने अपने ही दोस्त शशि साह की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद प्राथमिक उपचार कराकर शशि साह को उसके घर पहुंचा दिया गया. घर में सुबह तक शशि की स्थिति बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (Phulo Jhano Medical College Hospital) पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक शशि साह बंदरजोरी मुहल्ले में किराए के घर में परिवार के साथ रहता था.
3-4 दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था शशि: जीवकोपार्जन के लिए शशि समय-समय पर दिल्ली जाकर मजदूरी करता था. शनिवार को ही वह दिल्ली से वापस घर आया था और मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना दुमका नगर थाना को दी. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस दुमका पीजेएमसीएच (Dumka PJMCH) पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के परिजनों की लिखित शिकायत पर नगर थाना की पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ जारी है.