दुमकाः गोड्डा सांसद सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey ) बासुकीनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ का दर्शन दरवाजे के पास से किया. इस दौरान दर्जनों पुजारी और छोटे-छोटे दुकानदारों ने सांसद से मंदिर खुलवाने की मांग की.
यह भी पढ़ेंःकोरोना से मुक्ति के लिए हवन, बासुकीनाथ के पंडा-पुरोहितों ने बाबा से लगाई गुहार
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि देश में 12 ज्योतिर्लिंग हैं, जिसमें देवघर-बासुकीनाथ छोड़ सभी ज्योतिर्लिंग के दरवाजे खुल गए हैं और श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. सिर्फ देवघर और बासुकीनाथ मंदिर के लिए कोरोना संक्रमण है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार पंडा, पुरोहितों और मंदिर पर आश्रित दुकानदारों की मांग को नजरअंदाज कर रही है.
बासुकीनाथ के लोग बीजेपी समर्थक
सांसद ने कहा कि झारखंड सरकार (Jharkhand government) जानती है की देवघर और बासुकीनाथ के लोग बीजेपी समर्थक और वोटर हैं. इसलिए मंदिर नहीं खुलवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार, कोरोना से नहीं लोगों को भूख से मार देना चाहती है.
सुप्रीम कोर्ट में मामला है लंबित
उन्होंने कहा कि पिछले साल सावन में मंदिर खोलवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंदिर खुला था. इस वर्ष भी मंदिर खुलवाने को लेकर याचिका दायर की गई है, लेकिन सुनवाई की तिथि निर्धारित नहीं होने की वजह से मामला लंबित है.
मंदिर नहीं खुला तो करेंगे आंदोलन
उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ और देवघर में सभी पंडा-पुरोहित और स्थानीय दुकानदार बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. इसलिए झारखंड सरकार इन लोगों के साथ अन्याय कर रही है. यहां के लोग भुखमरी की कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि अगर मंदिर नहीं खुला तो यहां के लोगों के साथ हम भी आंदोलन करेंगे और लोगों को न्याय दिला कर रहेंगे.