दुमका: जिले के अधिकांश सड़कों की स्थिति जर्जर हो चुकी है. दुमका-देवघर, दुमका-भागलपुर, दुमका-गोड्डा इन सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं. इसे लेकर दुमका के सांसद सुनील सोरेने ने कहा है कि राज्य सरकार की उदासीनता के कारण सड़क का ये हाल हो गया है.
इसे भी पढ़ें:- ग्रामीणों की समस्या का नहीं हुआ समाधान, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
सांसद ने दी चेतावनी
सांसद सुनील सोरेन ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि राज्य सरकार का रवैया सही नहीं है, लेकिन उन्हें जनता की फिक्र है, अगर राज्य सरकार जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मती नहीं करवाती है तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा.