दुमका: जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके ही घर के कार चालक के छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा ने अपने ही घर के वाहन चालक के खिलाफ चाइल्ड हेल्पलाइन में सूचना दी कि उसके साथ लगातार छेड़छाड़ किया जा रहा है. वहां से यह मामला नगर थाना में आया और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक अरविंद मरांडी को गिरफ्तार कर लिया.
एसडीपीओ ने दी जानकारी
एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि अरविंद मरांडी जिस घर में काम करता था, उस घर की ही एक नाबालिग बेटी पर उसकी बुरी नजर थी. वह उसके साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहा था. छात्रा ने सीधे चाइल्ड हेल्प लाइन को खबर कर दी और वहां से यह मामला नगर थाना पहुंचा. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.