दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र बरमसिया गांव में झारखंड सरकार के पेयजल विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने लघु पेय जलापूर्ति प्लांट का उद्घाटन किया. बरमसिया लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना बीते 2 वर्ष से बरमसिया गांव के कुछ परिवार को पानी देकर प्यास बुझाने का काम कर रहा है, पर इस जलापूर्ति योजना का 2 वर्ष के बाद रविवार को पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर के हाथों उद्घाटन हुआ.
और पढ़ें- सांस लेने में तकलीफ के बाद गृहमंत्री अमित शाह एम्स में दोबारा भर्ती
जल मीनार की क्षमता 18,000 लीटर, लाभान्वित जनसंख्या अट्ठारह सौ, कुल वितरण पाइप की लंबाई एक ग्यारह सौ 90 मीटर है. पर अभी तक केवल 20 या 25 घर में ही इस योजना का लाभ पहुंच रहा है. पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर के साथ शिकारीपाड़ा विधानसभा के विधायक नलिन सोरेन, केंद्रीय युवा अध्यक्ष बसंत सोरेन साथ में मौजूद थे.
पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इस दौरान कहा कि शिकारीपाड़ा विधानसभा के विधायक नलिन सोरेन ने बहुत दिनों से उन्हें बरमसिया लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के उद्घाटन के लिए बुलावा भेजा था और आज संयोग मिला तो वे यहां पहुंचे. वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना है की हर घर को जल्द से जल्द शुद्ध पानी मुहैया कराई जाए.