ETV Bharat / state

मंत्री बादल पत्रलेख ने 3rd ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, खिलाड़ियों में सीएम हेमंत के पुत्र भी शामिल - फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट

All India Open FIDE Rating Chess Tournament in Dumka. दुमका में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने तीसरे ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस टूर्नामेंट में 15 राज्यों के 235 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. खिलाड़ियों में सीएम हेमंत सोरेन के पुत्र भी शामिल हैं.

Chess Tournament in Dumka
Chess Tournament in Dumka
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2023, 4:23 PM IST

दुमका में चेस टूर्नामेंट का आयोजन

दुमका: बुधवार से दुमका में 3rd ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दीप जलाकर और जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के साथ शतरंज खेल कर किया. इस मौके पर संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल भी मौजूद रहे. इस टूर्नामेंट में कुल नौ राउंड का खेल होगा. आज पहले राउंड का खेल खेला जाएगा.

15 राज्यों के 235 खिलाड़ी कर रहे शिरकत: चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 15 राज्यों के 235 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिसमे दो ग्रैंड मास्टर सप्तर्षि रॉय चौधरी कोलकाता से और तेज कुमार कर्नाटक के मैसूर से पहुंचे हैं. साथ ही कई ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लिया है. खास बात यह भी है कि इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे पुत्र विश्वजीत एच. सोरेन भी अपनी माता कल्पना सोरेन, नाना अम्पा मांझी और नानी सिंगो मुर्मू के साथ पहुंचे हैं.

सरकार खेल और खिलाड़ियों को दे रही बढ़ावा-मंत्री: उद्घाटन के बाद मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि यह काफी गौरव का विषय है कि झारखंड के दुमका में इस तरह के चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही है. हाल ही में हमने हॉकी का बड़ा टूर्नामेंट रांची में आयोजित किया था, जिससे राज्य का नाम रौशन हुआ है. हमें उम्मीद है कि ऐसे प्रतियोगिता से झारखंड से भी ग्रैंड मास्टर निकलेंगे.

यह भी पढ़ें: रामनगरी में राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता, 1200 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें: गोड्डा को मिली नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी, दो हजार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, 21-31 दिसंबर के बीच होगा आयोजन

यह भी पढ़ें: साहिबगंज के बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्य को उपायुक्त ने किया सम्मानित, अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में किया था उत्कृष्ट प्रदर्शन

दुमका में चेस टूर्नामेंट का आयोजन

दुमका: बुधवार से दुमका में 3rd ऑल इंडिया ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दीप जलाकर और जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के साथ शतरंज खेल कर किया. इस मौके पर संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल भी मौजूद रहे. इस टूर्नामेंट में कुल नौ राउंड का खेल होगा. आज पहले राउंड का खेल खेला जाएगा.

15 राज्यों के 235 खिलाड़ी कर रहे शिरकत: चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 15 राज्यों के 235 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिसमे दो ग्रैंड मास्टर सप्तर्षि रॉय चौधरी कोलकाता से और तेज कुमार कर्नाटक के मैसूर से पहुंचे हैं. साथ ही कई ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लिया है. खास बात यह भी है कि इस टूर्नामेंट में शिरकत करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे पुत्र विश्वजीत एच. सोरेन भी अपनी माता कल्पना सोरेन, नाना अम्पा मांझी और नानी सिंगो मुर्मू के साथ पहुंचे हैं.

सरकार खेल और खिलाड़ियों को दे रही बढ़ावा-मंत्री: उद्घाटन के बाद मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि यह काफी गौरव का विषय है कि झारखंड के दुमका में इस तरह के चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रही है. हाल ही में हमने हॉकी का बड़ा टूर्नामेंट रांची में आयोजित किया था, जिससे राज्य का नाम रौशन हुआ है. हमें उम्मीद है कि ऐसे प्रतियोगिता से झारखंड से भी ग्रैंड मास्टर निकलेंगे.

यह भी पढ़ें: रामनगरी में राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता, 1200 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें: गोड्डा को मिली नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी, दो हजार खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, 21-31 दिसंबर के बीच होगा आयोजन

यह भी पढ़ें: साहिबगंज के बैडमिंटन खिलाड़ी आदित्य को उपायुक्त ने किया सम्मानित, अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में किया था उत्कृष्ट प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.