दुमकाः जिले के शिकारीपाड़ा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में स्टोन लदे ट्रकों का वजन करने के लिए कई धर्म कांटा लगे हुए हैं लेकिन इनमें अधर्मी कार्य हो रहा था. मतलब बिना वैध कागजात के ये संचालित हो रहे थे. गुरुवार को प्रशिक्षु वन पदाधिकारी प्रबल गर्ग के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स की टीम ने सघन छापेमारी की. इस छापेमारी में छह धर्म कांटा को सील किया गया(Mining task force sealed 6 Dharma Kanta). इनके पास सही कागजात नहीं पाए गए.
ये भी पढ़ेंः दुमका में अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार
इसके अलावा टीम ने तीन क्रशर प्लांट भी सील किए गए और एक बोल्डर लदा वाहन भी जब्त किया. यह सारी कारवाई पत्थर औद्योगिक क्षेत्र हरिपुर में हुई. इसमें दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन समेत काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थे.
क्या कहते हैं वन पदाधिकारीः बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशिक्षु वन पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने बताया कि धर्म कांटा वाले को माप तौल विभाग के साथ खनन विभाग से भी संचालन करने की अनुमति लेनी थी, लेकिन शायद जानकारी के अभाव में उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने जब नियम को तोड़ा है इसलिए कार्रवाई की जा रही है.
क्या कहते हैं डीएमओः इधर जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने कहा कि खनन टास्क फोर्स की यह कार्रवाई है. नियमों को ताक पर रखकर धर्म कांटा और क्रशर संचालित हो रहे थे. इन पर कार्रवाई की जा रही है. कुछ को कागजात लाने को कहा गया है अगर नहीं ला पाते हैं तो नियमानुसार मामले को आगे ले जाया जाएगा.