ETV Bharat / state

दुमका में अवैध बालू खनन को लेकर प्रशासन गंभीर, लगातार कर रही है छापेमारी - illegal sand ghats in dumka

दुमका जिले में अवैध रुप से बालू खनन की सूचना पर पुलिस और जिला पदाधिकारी गंभीरता दिखा रहे हैं. सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती के नेतृत्व में म्यूराक्षी नदी स्थित बालू घाट पर छापेमारी की गई. जिसके बाद खनन माफियाओं में अफरा-तफरी मची हुई है.

Mining officer raids on illegal sand ghats in dumka
बालू घाट पर अवैध खनन
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 11:36 PM IST

दुमका: अवैध बालू खनन और परिवहन पर विराम लगाने को लेकर चल रहे अभियान के तहत सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने अपने टीम के साथ औचक छापेमारी की. जिसके कारण बालू माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई.

Mining officer raids on illegal sand ghats in dumka
छापेमारी टीम

गुप्त सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती के नेतृत्व में सोमवार को दुमका के म्यूराक्षी नदी घाट पर औचक छापेमारी की. इस दौरान छापेमारी टीम में जिला खनन पदाधिकारी के साथ अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत, प्रखंड पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, एएसआई कंदयन शामिल के साथ चल रहे अवैध बालू उत्खनन की जांच की गई, जिसके बाद बालू माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई.

बता दें कि दुमका के रानीश्वर थाना क्षेत्र में म्यूराक्षी नदी में बालू का भंडार है. काफी समय से यहां अवैध तरीके से बालू का उत्खनन किया जा रहा है. साथ ही ये बालू घाट पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा हुआ है, जिस कारण रात के अंधेरे में माफिया बालू का अवैध उत्खनन कर बंगाल भेजते हैं. इसको लेकर बंगाल के बालू माफिया मंसूर मिंया रानीश्वर थाना पुलिस ने कई केस भी दर्ज किए हैं, फिर भी ये काम लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें- बंधु तिर्की की ओर से सीबीआई कोर्ट में 60 गवाहों की सूची की गई पेश, आय से अधिक संपत्ति का है मामला

क्या कहते हैं खनन पदाधिकारी

दुमका जिला पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती से इस मामले में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रानीश्वर थाना क्षेत्र के दिगुली गांव में अवैध तरीके से बालू उत्खनन हो रहा है. लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती, तब तक सारे बालू माफिया ट्रैक्टर सहित भाग चुके थे और पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगी.

दुमका: अवैध बालू खनन और परिवहन पर विराम लगाने को लेकर चल रहे अभियान के तहत सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने अपने टीम के साथ औचक छापेमारी की. जिसके कारण बालू माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई.

Mining officer raids on illegal sand ghats in dumka
छापेमारी टीम

गुप्त सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती के नेतृत्व में सोमवार को दुमका के म्यूराक्षी नदी घाट पर औचक छापेमारी की. इस दौरान छापेमारी टीम में जिला खनन पदाधिकारी के साथ अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत, प्रखंड पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, एएसआई कंदयन शामिल के साथ चल रहे अवैध बालू उत्खनन की जांच की गई, जिसके बाद बालू माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई.

बता दें कि दुमका के रानीश्वर थाना क्षेत्र में म्यूराक्षी नदी में बालू का भंडार है. काफी समय से यहां अवैध तरीके से बालू का उत्खनन किया जा रहा है. साथ ही ये बालू घाट पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा हुआ है, जिस कारण रात के अंधेरे में माफिया बालू का अवैध उत्खनन कर बंगाल भेजते हैं. इसको लेकर बंगाल के बालू माफिया मंसूर मिंया रानीश्वर थाना पुलिस ने कई केस भी दर्ज किए हैं, फिर भी ये काम लगातार जारी है.

इसे भी पढ़ें- बंधु तिर्की की ओर से सीबीआई कोर्ट में 60 गवाहों की सूची की गई पेश, आय से अधिक संपत्ति का है मामला

क्या कहते हैं खनन पदाधिकारी

दुमका जिला पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती से इस मामले में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रानीश्वर थाना क्षेत्र के दिगुली गांव में अवैध तरीके से बालू उत्खनन हो रहा है. लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती, तब तक सारे बालू माफिया ट्रैक्टर सहित भाग चुके थे और पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगी.

Intro:दुमका जिले के खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती अपने टीम, अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत, प्रखंड पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार,ए एस आई कंदयन के साथ चल रहे अवैध बालू उत्खनन की जाँच की, जिसमे जाँच के दौरान बालु माफियाओं में अफरा तफरी मच गई।
------------------------------------------
दुमका जिले के थाना क्षेत्र रानीश्वर में म्यूरकच्ची नदी में बालु का भंडार है।काफी समय से यँहा अवैध रूप से बालु का उत्खनन किया जा रहा है।और ये बालु का घाट पश्चिम बंगाल की सीमा से सटा हुआ है, रात के अंधेरे में बंगाल के माफिया द्वारा बालु का उत्खनन कर बंगाल भेजने का काम करता है।लगातार कई बार बंगाल के माफिया मंसूर मिंया पर कई बार रानीश्वर थाना में केस दर्ज है, फिर भी ये काम लगातार कर रहा है।Body:क्या कहते है खनन पदाधिकारी--दिलीप कुमार तांती, दुमका-----------------
पुछे जाने पर खनन पदाधिकारी ने बताया कि मुझे सुचना मिली थी कि रानीश्वर थाना क्षेत्र के दिगुली गाँव से अवैध तरीके से बालु बालु का उत्खनन हो रहा है।पर जब मैं अपने दल के साथ पंहुचा, तो सारे माफिया भाग चुके थे, मुझे कुछ भी हाँथ नहीं लगा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.