दुमका: संथाल परगना में कोयला और पत्थर के उत्खनन कर लाखों-करोड़ों की आमदनी प्राप्त करने वाली माइनिंग कंपनियां सरकारी राजस्व चुकाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. यही कारण है कि प्रमंडल के 6 जिलों दुमका, देवघर, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा में माइनिंग कंपनियों के 783 करोड़ का खनन राजस्व बकाया है.
संथाल परगना प्रमंडल के खान उपनिदेशक अशोक कुमार रजक ने कहा कि प्रमंडलीय क्षेत्र के 6 जिलों में कोयला और पत्थर का उत्खनन करने वाली माइनिंग कंपनियों का 782 करोड़ 59 लाख रुपए का बकाया हो चुका है. उन्होंने बताया कि बड़े बकायेदारों में पाकुड़ में संचालित पैनम कोल माइंस है. जिनके पास खनन विभाग के अलग-अलग हेड के लगभग 700 करोड़ रुपया का बकाया है. वहीं बंगाल एम्टा कोल माइंस नाम की कमानी के पास 55 करोड़ और इसके साथ ही कई अन्य कंपनियों के पास कई करोड़ का बकाया है.
बकाया वसूली के लिए चल रही है कानूनी कार्रवाई
डिप्टी डायरेक्टर माईंस ने बताया कि इन करोड़ों रुपए के बकाया के वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई चल रही है. नीलाम पत्र की कार्रवाई को लेकर नोटिस भेजी जा चुकी है. कई लोगों को वारंट भी भेजा गया है. अगर इस पर भी रुपए की वसूली नहीं होती है तो संपत्ति कुर्की जब्ती की भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी देखें- रांची: स्किल इंडिया झारखंड को लेकर HC में पीआईएल दायर, CBI से जांच की मांग
64 बकाये मामलों का हुआ है निपटारा
अशोक कुमार रजक ने यह भी बताया कि इस वित्तीय वर्ष में सर्टिफिकेट केस के बाद 64 बकायेदारों की पूर्ण और 78 से आंशिक वसूली की गई है. इसमें लगभग 3 करोड़ राजस्व संग्रहण हुआ है.