ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: हेमंत सरकार ने किसानों, महिलाओं और युवाओं को छला- गौरव वल्लभ - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए योजना लाने का भरोसा दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 11:08 PM IST

रांची: भाजपा के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने हेमंत सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने किसानों, महिलाओं और युवाओं को धोखा दिया है। मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि झारखंड में "मैया का सम्मान" और "किसानों का स्वाभिमान" अब प्रबंधकीय लापरवाही और भ्रष्टाचार की वजह से कमजोर हो गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी को भाजपा के संकल्प पत्र पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है, क्योंकि इन दलों की सरकारों के कार्यकाल में राज्य की हालत खराब रही है.

उन्होने भाजपा के संकल्प पत्र को झारखंड के विकास के लिए अहम बताया और कहा की जो काम झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी की सरकारें नहीं कर पाई, उसको भाजपा करेगी. उन्होने भरोसा दिलाया की जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाया गया, वैसे ही भाजपा झारखंड को भी विकास की दिशा में अग्रसर करेगी.

बीजेपी नेता गौरव वल्लभ (ETV Bharat)

उन्होंने भाजपा के लिए महिला सम्मान को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने महिलाओं को घर की मालकिन बनाने के लिए 50 लाख रुपये तक की संपत्ति का पंजीकरण 1 रुपये में कराने की योजना शुरू की थी, लेकिन हेमंत सरकार ने सत्ता में आते ही इस योजना को बंद कर दिया. भाजपा ने फिर से संकल्प लिया है कि वह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 50 लाख रुपये या उससे कम की संपत्ति का पंजीकरण 1 रुपये में फिर से शुरू करेगी.

उन्होने हेमंत सरकार पर किसानों और यूवाओं के साथ धोखे और अपमान का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार के चलते किसानों की आय को पूरी तरह समाप्त कर दिया। पिछले कुछ सालों से राज्य में सूखा पड़ा है, लेकिन सरकार ने किसानों की समस्याओं की अनदेखी की. सूखे के बावजूद सरकार ने फसल बीमा के नाम पर किसानों के साथ अन्याय किया। 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में सूखा पड़ा, लेकिन राज्य सरकार ने क्रॉप इंश्योरेंस के तहत किसानों को धोखा दिया। हेमंत सरकार ने किसानों के लिए क्रॉप इंश्योरेंस नहीं किया, लेकिन जब इस वित्तीय वर्ष में अच्छी बारिश हुई, तो सरकार ने बीमा कंपनी को प्रीमियम का भुगतान किया.

गौरव पल्लव ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना के तहत 800 करोड़ रुपए से 14 लाख किसानों को लाभ पहुंचाया था, और अगर यह योजना पांच साल तक चलती तो मात्र 4000 करोड़ रुपए में झारखंड के हर किसान को प्रति वर्ष 5000 रुपये प्रति एकड़ मिलते. लेकिन हेमंत सरकार के आते ही इस योजना को बंद कर दिया गया और इसके स्थान पर 2300 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के आवंटन से महज 6 लाख किसानों के ऋण माफी किए गए. उन्होंने कहा कि भाजपा किसान आशीर्वाद योजना को फिर से शुरू करेगी, जिसके तहत छोटे और सीमांत किसानों तथा पशुपालकों को उनकी भूमि पर 5000 रुपये प्रति एकड़, 25000 रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गौरव वल्लभ का हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- कॉम्पिटिशन ऑफ करप्शन में लिप्त रही सरकार

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने हिमंता पर साधा निशाना, कहा- असम में एनआरसी क्यों लागू नहीं हुआ

रांची: भाजपा के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने हेमंत सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने किसानों, महिलाओं और युवाओं को धोखा दिया है। मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि झारखंड में "मैया का सम्मान" और "किसानों का स्वाभिमान" अब प्रबंधकीय लापरवाही और भ्रष्टाचार की वजह से कमजोर हो गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी को भाजपा के संकल्प पत्र पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है, क्योंकि इन दलों की सरकारों के कार्यकाल में राज्य की हालत खराब रही है.

उन्होने भाजपा के संकल्प पत्र को झारखंड के विकास के लिए अहम बताया और कहा की जो काम झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी की सरकारें नहीं कर पाई, उसको भाजपा करेगी. उन्होने भरोसा दिलाया की जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाया गया, वैसे ही भाजपा झारखंड को भी विकास की दिशा में अग्रसर करेगी.

बीजेपी नेता गौरव वल्लभ (ETV Bharat)

उन्होंने भाजपा के लिए महिला सम्मान को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने महिलाओं को घर की मालकिन बनाने के लिए 50 लाख रुपये तक की संपत्ति का पंजीकरण 1 रुपये में कराने की योजना शुरू की थी, लेकिन हेमंत सरकार ने सत्ता में आते ही इस योजना को बंद कर दिया. भाजपा ने फिर से संकल्प लिया है कि वह महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 50 लाख रुपये या उससे कम की संपत्ति का पंजीकरण 1 रुपये में फिर से शुरू करेगी.

उन्होने हेमंत सरकार पर किसानों और यूवाओं के साथ धोखे और अपमान का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार के चलते किसानों की आय को पूरी तरह समाप्त कर दिया। पिछले कुछ सालों से राज्य में सूखा पड़ा है, लेकिन सरकार ने किसानों की समस्याओं की अनदेखी की. सूखे के बावजूद सरकार ने फसल बीमा के नाम पर किसानों के साथ अन्याय किया। 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में सूखा पड़ा, लेकिन राज्य सरकार ने क्रॉप इंश्योरेंस के तहत किसानों को धोखा दिया। हेमंत सरकार ने किसानों के लिए क्रॉप इंश्योरेंस नहीं किया, लेकिन जब इस वित्तीय वर्ष में अच्छी बारिश हुई, तो सरकार ने बीमा कंपनी को प्रीमियम का भुगतान किया.

गौरव पल्लव ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना के तहत 800 करोड़ रुपए से 14 लाख किसानों को लाभ पहुंचाया था, और अगर यह योजना पांच साल तक चलती तो मात्र 4000 करोड़ रुपए में झारखंड के हर किसान को प्रति वर्ष 5000 रुपये प्रति एकड़ मिलते. लेकिन हेमंत सरकार के आते ही इस योजना को बंद कर दिया गया और इसके स्थान पर 2300 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के आवंटन से महज 6 लाख किसानों के ऋण माफी किए गए. उन्होंने कहा कि भाजपा किसान आशीर्वाद योजना को फिर से शुरू करेगी, जिसके तहत छोटे और सीमांत किसानों तथा पशुपालकों को उनकी भूमि पर 5000 रुपये प्रति एकड़, 25000 रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: गौरव वल्लभ का हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- कॉम्पिटिशन ऑफ करप्शन में लिप्त रही सरकार

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने हिमंता पर साधा निशाना, कहा- असम में एनआरसी क्यों लागू नहीं हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.