ETV Bharat / state

दुमका में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पुलिस हिरासत में तीन संदिग्ध

गिरिडीह के बाद अब दुमका में भी अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 9:32 PM IST

gun factory in Dumka
gun factory in Dumka

दुमका: शिकारीपाड़ा थाना के पत्ताबाड़ी चौक पर लोहे के एक वेल्डिंग फिटिंग के वर्कशॉप की आड़ में अवैध गन फैक्ट्री चलाने के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और जांच के बाद कुछ बताने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल पुलिस ने बगोदर में किया गन फैक्ट्री का उद्भेदन, झारखंड पुलिस ने किया इनकार

क्या है पूरा मामला

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबाड़ी चौक पर राधे रिबोरिंग नामक एक वेल्डिंग-फिटिंग के वर्कशॉप की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने का मामला सामने आया है. दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल को लेकर इस वर्कशॉप में छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जिसके बारे में यह जानकारी मिली है कि ये सभी बिहार के मुंगेर के निवासी हैं.

यह भी बताया जा रहा है कि इनके पास से अवैध तौर पर बंदूक बनाने के कई मेटेरियल बरामद किए गए हैं. साथ ही साथ अर्धनिर्मित गन भी मिले हैं. बुधवार को भले ही दिन भर बारिश से मौसम कूल-कूल था लेकिन शिकारीपाड़ा थाना में गन फैक्ट्री के भंडाफोड़ से माहौल काफी गरम बना रहा. हालांकि देर शाम तक एसडीपीओ थाने में डटे रहे लेकिन उन्होंने मामले का खुलासा नहीं किया.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने कहा कि अभी हमारी तफ्तीश जारी है. जांच चल रही है. कल पूरे मामले को क्लियर करने की स्थिति में होंगे.

गिरिडीह में भी उद्भेदन

24 सिंतबर को गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी में एक मकान से पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने आर्म्स बनाने का कुछ उपकरण बरामद किया था. आर्म्स के साथ पकड़े गए एक युवक के निशानदेही पर बंगाल पुलिस ने गुरुवार को यह कार्रवाई थी. पुलिस का कहना है कि जिस मकान से आर्म्स बनाने के उपकरण जब्त किया गया है, उसी मकान में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. वहीं बगोदर पुलिस ने आर्म्स फैक्ट्री के संचालन होने की बात को खारिज कर दिया.

दुमका: शिकारीपाड़ा थाना के पत्ताबाड़ी चौक पर लोहे के एक वेल्डिंग फिटिंग के वर्कशॉप की आड़ में अवैध गन फैक्ट्री चलाने के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और जांच के बाद कुछ बताने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल पुलिस ने बगोदर में किया गन फैक्ट्री का उद्भेदन, झारखंड पुलिस ने किया इनकार

क्या है पूरा मामला

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबाड़ी चौक पर राधे रिबोरिंग नामक एक वेल्डिंग-फिटिंग के वर्कशॉप की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने का मामला सामने आया है. दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल को लेकर इस वर्कशॉप में छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. जिसके बारे में यह जानकारी मिली है कि ये सभी बिहार के मुंगेर के निवासी हैं.

यह भी बताया जा रहा है कि इनके पास से अवैध तौर पर बंदूक बनाने के कई मेटेरियल बरामद किए गए हैं. साथ ही साथ अर्धनिर्मित गन भी मिले हैं. बुधवार को भले ही दिन भर बारिश से मौसम कूल-कूल था लेकिन शिकारीपाड़ा थाना में गन फैक्ट्री के भंडाफोड़ से माहौल काफी गरम बना रहा. हालांकि देर शाम तक एसडीपीओ थाने में डटे रहे लेकिन उन्होंने मामले का खुलासा नहीं किया.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ नुर मुस्तफा ने कहा कि अभी हमारी तफ्तीश जारी है. जांच चल रही है. कल पूरे मामले को क्लियर करने की स्थिति में होंगे.

गिरिडीह में भी उद्भेदन

24 सिंतबर को गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी में एक मकान से पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने आर्म्स बनाने का कुछ उपकरण बरामद किया था. आर्म्स के साथ पकड़े गए एक युवक के निशानदेही पर बंगाल पुलिस ने गुरुवार को यह कार्रवाई थी. पुलिस का कहना है कि जिस मकान से आर्म्स बनाने के उपकरण जब्त किया गया है, उसी मकान में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. वहीं बगोदर पुलिस ने आर्म्स फैक्ट्री के संचालन होने की बात को खारिज कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.