ETV Bharat / state

दुमका: गवर्नर हाउस सेनेटाइज होगा, राज्यपाल के कार्यक्रम में भाग लेने वालों का होगा कोरोना टेस्ट

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 7:33 PM IST

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में बैठक की. इस दौरान उन्होनें कहा कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाइन में होगा. राजकीय समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य होगा, तब ही समारोह में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

Preparation for Independence Day program in Dumka
दुमका में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी बैठक

दुमका: जिला उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले राज्यपाल के कार्यक्रम में जाने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, जिसके बाद ही उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. गवर्नर हाउस को भी सेनेटाइज कराया जाएगा.

उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में बनाए गए प्रवेश गेट पर पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की जाएगी. थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लोगों को सभास्थल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निर्देश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस में भाग ले रहे गवर्नर हाउस के स्टाफ और जवानों का पूर्व में ही कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पलामू: विधायक के ड्राइवर समेत 60 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में बढ़ रहे हैं मरीज

कोरोना वॉरियर्स को किया जाएगा सम्मानित

उपायुक्त ने कहा कि इस साल कोविड-19 में सराहनीय कार्य कर रहे कोरोना वारियर्स के रूप में डॉक्टर, नर्स, लैब तकनीशियन, सफाईकर्मी और कोरोना से ठीक हुए लोगों को सम्मानित किया जाएगा. बैठक में उपायुक्त ने दुमका शहर के साफ-सफाई के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिया कि शहर के चारों ओर अच्छी तरह से साफ-सफाई की जाए. सभास्थल के आसपास भी अच्छे ढंग से साफ-सफाई की जाए, रंग रोगन भी किया जाए.

स्वतंत्रता दिवस पर सजेगा शहर

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि शहर के चौक चैराहों पर स्थापित प्रतिमाओं का रंगरोगन किया जाए. उन्होंने कहा कि शहर को रंगीन लाइट से सजाया जाए. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस सभा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस और डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि अग्निशमनकर्मी भी अलर्ट मोड में रहें. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह जगह संकेतक लगाए जाएं. बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स आदि से शहर को भव्य तरीके से सजाया जाए.

दुमका: जिला उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले राज्यपाल के कार्यक्रम में जाने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, जिसके बाद ही उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. गवर्नर हाउस को भी सेनेटाइज कराया जाएगा.

उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन में बनाए गए प्रवेश गेट पर पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की जाएगी. थर्मल स्कैनिंग के बाद ही लोगों को सभास्थल में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निर्देश दिया है कि स्वतंत्रता दिवस में भाग ले रहे गवर्नर हाउस के स्टाफ और जवानों का पूर्व में ही कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पलामू: विधायक के ड्राइवर समेत 60 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में बढ़ रहे हैं मरीज

कोरोना वॉरियर्स को किया जाएगा सम्मानित

उपायुक्त ने कहा कि इस साल कोविड-19 में सराहनीय कार्य कर रहे कोरोना वारियर्स के रूप में डॉक्टर, नर्स, लैब तकनीशियन, सफाईकर्मी और कोरोना से ठीक हुए लोगों को सम्मानित किया जाएगा. बैठक में उपायुक्त ने दुमका शहर के साफ-सफाई के संबंध में जानकारी ली और निर्देश दिया कि शहर के चारों ओर अच्छी तरह से साफ-सफाई की जाए. सभास्थल के आसपास भी अच्छे ढंग से साफ-सफाई की जाए, रंग रोगन भी किया जाए.

स्वतंत्रता दिवस पर सजेगा शहर

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि शहर के चौक चैराहों पर स्थापित प्रतिमाओं का रंगरोगन किया जाए. उन्होंने कहा कि शहर को रंगीन लाइट से सजाया जाए. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रता दिवस सभा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस और डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि अग्निशमनकर्मी भी अलर्ट मोड में रहें. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह जगह संकेतक लगाए जाएं. बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स आदि से शहर को भव्य तरीके से सजाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.