दुमकाः जरमुंडी थाना पुलिस ने दुमका देवघर मुख्य मार्ग नंदी चौक के पास मंगलवार को सघन मास्क जांच अभियान चलाया. इस दौरान मार्ग से गुजरने वाले दोपहिया, चार पहिया और ट्रकों को रोककर सवारों के मास्क पहनने की जांच की गई. साथ ही मास्क न पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया. दोबारा नियम न तोड़ने की भी हिदायत दी.
दुमका जिला प्रशासन के निर्देश पर जरमुंडी प्रखण्ड प्रशासन ने जरमुंडी थाना पुलिस के साथ बासुकीनाथ नंदी चौक पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क पहने सफर कर रहे लोगों से 100-100 रुपया जुर्माना वसूला गया. इस मौके पर कुल 3500 रुपया जुर्माना वसूला गया. इस अभियान के तहत दो-पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को रोककर मास्क पहनने की हिदायत दी गई.
ये भी पढ़ें-होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे सीएम ने लोगों से की मास्क पहनने की अपील, राजीव गांधी को भी किया याद
दुकानदारों पर भी सख्ती
दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की भी हिदायत दी गई, जबकि चार पहिया वाहनों में बैठे चालकों और सवारों को शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की हिदायत दी गई. इसके अलावा टीम ने जरमुंडी और बासुकीनाथ में बिना मास्क लगाए कारोबार कर रहे दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला. इस मौके पर जरमुंडी थाना प्रभारी सत्येंद्र नारायण सिंह, जरमुंडी प्रखंड के नाजिर रविकांत मिश्रा जरमुंडी थाना के एएसआई विजय कुमार, योगेंद्र शर्मा, पीएसआई सुमन कुमार आदि मौजूद रहे.