दुमका: जिले में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. घटना तालझारी थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की है. प्रेमी की निशानदेही पर पुलिस ने काजू पहाड़ के पास से प्रेमिका का शव बरामद कर लिया है. लड़की मां-बाप की इकलौती बेटी थी. लड़की का नाम करमिला मुर्मू है.
यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद मांग में भरी सिंदूर, सेल्फी लेकर किया वायरल; पुलिस बोली मंदिर में करा देते हैं शादी
चार दिनों से लापता थी लड़की
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बीते रविवार को लड़की कोई काम की बात कहकर घर से निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. लड़की की काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. आसपास के गांव में भी लड़की की तलाश की गई और कई लोगों से परिजनों ने संपर्क साधा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
दो सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
परिजनों के मुताबिक सीतलपुर गांव के रहने वाले युवक राजेंद्र मरांडी के साथ लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक का घर पर भी आना जाना था. करीब दो सालों से दोनों के बीच संबंध था. जब एक-दो दिनों तक लड़की का कुछ पता नहीं चला तब शक की सुई प्रेमी पर गई. पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. प्रेमी की निशानदेही पर लड़की का शव बरामद किया गया.
मां-बाप की इकलौती बेटी थी
लड़की के परिजनों का आरोप है कि प्रेमी ने ही उनकी बेटी की हत्या की है. मृतक के पिता शिवनंदन मुर्मू ने का कहना है कि उनकी एक ही संतान थी जिसे प्रेमी ने मार डाला. अब किसके सहारे जियेंगे. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. कई एंगल से मामले की जांच की जा रही है. अब तक यह पता नहीं चल सका है कि प्रेमी ने उसकी हत्या किन कारणों से की है.