दुमका: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को गोड्डा आ रहे हैं. यहां वे संथाल परगना के तीनों लोकसभा के अपनी पार्टी के शक्तिकेन्द्र कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
भाजपा ने गांव के पंचायतों और शहर के वार्डों को शक्तिकेन्द्र का नाम दिया है. कार्यक्रम की रूपरेखा और इसके प्रभाव को लेकर झारखंड की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने स्थानीय परिसदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने बताया कि इसमें दुमका से 2000 भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे.
अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि अमित शाह अपने इस कार्यक्रम में पंचायत स्तर के पार्टी पदाधिकारियों से सीधे रूबरू होंगे. इससे सांगठनिक स्तर पर सबसे निचले पायदान के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा. मंत्री ने कहा को यह कार्यक्रम संथाल के राजनीति की आगामी दशा दिशा तय करेगी. साथ ही इसका लोकसभा चुनाव में पॉजिटिव असर दिखेगा.
लोकसभा की दुमका और राजमहल सीट पर रहेगी नजर
2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने झारखंड की 14 में 12 सीट जीती थी. दो सीट जो मोदी लहर में भी हासिल नहीं हुई वो दुमका और राजमहल लोकसभा सीट थी. जाहिर है कि अमित शाह के दौरे में इन दोनों सीटों पर नजर होगी.